टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को उसका मजबूत माने जाने वाले सेंचुरियन के गढ़ में 113 रनों से करारी शिकस्त दी है. इसी के साथ 3 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने शानदार अंदाज में रिएक्शन दिए हैं. एक फैन ने कहा कि 2021 टीम इंडिया के लिए बेमिशाल रहा है.
यूजर ने कहा कि पहले ऑस्ट्रेलिया में गाबा, फिर इग्लैंड में लॉर्ड्स और ओवल के बाद अब साउथ अफ्रीकी टीम का सेंचुरियन का किला भी ढहा दिया है. इस टेस्ट में टीम इंडिया ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 305 रनों का टारगेट दिया था. फिर पूरी अफ्रीकी टीम को 191 रनों पर समेट दिया.
वसीम जाफर ने भी जमकर ट्विट किए
पूर्व भारतीय टेस्ट प्लेयर ने भी टीम इंडिया की जीत पर लगातार दो ट्विट किए. एक में उन्होंने कहा कि ऐसा बहुत कम होता है कि साउथ अफ्रीका अपने मजबूत गढ़ सेंचुरियन में हारती हो. इस बार बुरी तरह हारे. वहीं, दूसरे ट्विट में कहा कि यह राहुल द्रविड़ की कोचिंग में पहली विदेशी जीत के जश्न का टाइम है. वसीम जाफर के अलावा आईपीएल की फ्रेंचाइजीज ने भी ट्विट कर भारतीय टीम को बधाई दी.
aajtak.in