इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कंधे में लगी चोट के कारण सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए हैं. उन्हें यह चोट पहले वनडे मैच के दौरान लगी थी. श्रेयस अय्यर के बाएं कंधे की हड्डी फील्डिंग के दौरान खिसक गई थी.
श्रेयस के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई ने कहा था कि श्रेयस अय्यर के बाएं कंधे की हड्डी फील्डिंग के दौरान 8वें ओवर में खिसक गई. उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है और वह इस मैच में आगे नहीं खेल सकेंगे. ये घटना तब हुई, जब शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के शॉट पर श्रेयस ने गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाई. वह दर्द से कराहते दिखे.
टीम के फीजियो नितिन पटेल उनकी मदद के लिए मैदान पर पहुंचे और बाद में उन्हें बाहर ले जाया गया. श्रेयस अय्यर की जगह शुभमन गिल मैदान में फील्डिंग करने उतरे थे. श्रेयस के आईपीएल-14 के पहले हाफ में भी खेलने पर संदेह है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि श्रेयस के आईपीएल के पहले हाफ में खेलने की संभावना कम है. बता दें कि श्रेयस दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स पिछले आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी. श्रेयस की अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ या सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन को सौंपी जा सकती है.
26 मार्च को खेला जाएगा दूसरा वनडे
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 26 मार्च को खेला जाएगा. ये मुकाबला भी पुणे में होगा. तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. उसने इंग्लैंड को पहले मैच में 66 रनों से शिकस्त दी. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 317 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 251 रनों रनों पर ऑल आउट हो गई. 98 रनों की पारी खेलने वाले भारतीय ओपनर शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
ये भी पढ़ें
aajtak.in