Shoaib Akhtar, Harbhajan Singh: ‘मैं केले बेचता हूं...’, जब हरभजन सिंह के सवाल पर बोले शोएब अख्तर

पाकिस्तान के पूर्व फास्ट बॉलर शोएब अख्तर और हरभजन सिंह का नया वीडियो सामने आया है, जहां दोनों क्रिकेट से जुड़ी मजेदार बातचीत कर रहे हैं.

Advertisement
Shoaib Akhtar (File Pic) Shoaib Akhtar (File Pic)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • हरभजन सिंह और शोएब अख्तर की मजेदार बातचीत
  • खुद को बताया एक्टिंग के लिए फेमस

Shoaib Akhtar, Harbhajan Singh: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह की गहरी दोस्ती का दुनिया को पता है. दोनों खिलाड़ी कई शो में एक-साथ आते रहते हैं और अब हाल ही में एक शो में दोनों की जबरदस्त मस्ती देखने को मिल रही है. 

एक शो में हरभजन सिंह, शोएब अख्तर साथ हैं. इस दौरान हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर से मजेदार सवाल किए हैं, जिनका शोएब ने गलत जवाब दिया है. जब भज्जी ने पूछा कि आपका नाम क्या है, तब उन्होंने कहा कि शाहिद आफरीदी. 

Advertisement

जब हरभजन ने सवाल किया कि आप क्या करते हैं, तो शोएब अख्तर ने कहा कि मैं केले बेचता हूं. इसपर दोनों खिलाड़ियों ने ठहाका लगाया. शोएब अख्तर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह अपनी एक्टिंग की वजह से फेमस हैं. 

आपको बता दें कि हरभजन सिंह और शोएब अख्तर लगातार इस तरह के शो करते आए हैं. हाल ही में खत्म हुए टी-20 वर्ल्डकप के दौरान भी दोनों की बातचीत ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. 

इलाज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे शोएब

वहीं, शोएब अख्तर की बात करें तो उन्होंने हाल ही में ऐलान किया था कि वह अपने घुटनों का ऑपरेशन करवाने के लिए जल्द ही ऑस्ट्रेलिया जाने वाले हैं. शोएब अख्तर हाल ही में काफी विवादों में भी रहे थे, जब उन्होंने पाकिस्तानी चैनल पर अपना लाइव इस्तीफा दे दिया था. 

Advertisement

हालांकि, शोएब अख्तर और पाकिस्तानी टीवी एंकर के बीच समझौता हो गया था. पाकिस्तानी सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने दोनों सितारों के बीच सुलह करवाई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement