Shoaib Akhtar-SachiN Tendulkar: शोएब अख्तर को सचिन तेंदुलकर ने बनाया स्टार, 23 साल बाद PAK गेंदबाज का खुलासा

साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर को शोएब अख्तर ने पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया था...

Advertisement
सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर (@Getty) सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर (@Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST
  • शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर की तारीफ की
  • अख्तर के नाम सबसे तेज बॉल फेंकने का रिकॉर्ड

शोएब अख्तर का शुमार पाकिस्तान के बेहतरीन फास्ट बॉलर्स में होता है. खेल के दिनों में जहां शोएब फील्ड पर अपनी रफ्तार वाली बॉलिंग को लेकर सुर्खियों में रहते थे. वहीं, रिटायरमेंट के बाद भी शोएब अपने बयानों के जरिए लाइमलाइट में रहते हैं. इसी कड़ी में शोएब ने महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को लेकर बयान दिया है.

शोएब ने कहा कि अल्लाह के बाद सचिन ही हैं, जिन्होंने मुझे स्टार बनाया. इसके लिए शोएब अख्तर ने 23 साल पहले 1999 में आयोजित कोलकाता टेस्ट मैच के वाकये का जिक्र किया है. उस मुकाबले में तेंदुलकर इस गेंदबाज की गेंद पर 'गोल्डन डक' पर आउट हुए थे. भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट जगत में ढेरों कीर्तिमान स्थापित किए. तेंदुलकर के नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन एवं शतक जड़ने का रिकॉर्ड है.

Advertisement

सचिन ने मुझे स्टार बनाया: शोएब

शोएब अख्तर ने एक खेल वेबसाइट से कहा, 'मैंने सकलैन मुश्ताक से तब पूछा था कि क्रिकेट का भगवान किसे कहा जाता है, तब मुश्ताक ने मुझे सचिन का नाम बताया. तब मैंने उन्हें कहा था कि अगर मैं सचिन को आउट कर दूं तो क्या होगा. इसके बाद मुश्ताक ने कहा कि उन्होंने पिछले दो टेस्ट में सचिन को आउट किया है. ऐसे में मुश्ताक और मेरे बीच एक फ्रेंडली फाइट जंग शुरू हो गई. सचिन को आउट करने के बाद मुझे रातों-रात शोहरत मिल गई. अल्लाह के बाद किसी ने मुझे स्टार बनाया है तो वह तेंदुलकर हैं.'

पूरे मैदान में सन्नाटा छा गया: शोएब

शोएब अख्तर ने आगे बताया, 'जब मैंने सचिन को आउट किया तब पूरे मैदान में सन्नाटा सा छा गया और वहां सिर्फ मेरी आवाज आ रही थी. मैंने सचिन को आउट करने के बाद ये बात कही कि मुझे अल्लाह के बाद किसी ने स्टार बताया तो वह आप हो. इतना ही नहीं जब उन्होंने पूछा कि ऐसा क्यों, तब मैंने उत्तर दिया कि अगर मैं आपको आउट नहीं करता तो मेरा मन नहीं मानता. इसीलिए मैंने ऐसा कहा जिसके बाद सचिन ने कहा कि आप यह सब डिजर्व करते हैं.'

Advertisement

शोएब अख्तर ने 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल में भाग लिया. टेस्ट मैचों में अख्तर ने 25.69 की औसत से 178 विकेट चटकाए, जिसमें 12 पांच विकेट हॉल शामिल रहे. वनडे इंटरनेशनल में अख्तर के नाम 24.97 की औसत से 247 विकेट दर्ज हैं.  टी20 इंटरनेशनल की बात की जाए तो इस गेंदबाज ने 22.73 की औसत से 19 विकेट चटकाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement