टीम इंडिया के बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर आज (16 अक्टूबर) 31वां जन्मदिन मना रहें हैं. इस खास मौके पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स एवं दिग्गज क्रिकेटर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. शार्दुल को उनकी मंगेतर मिताली पारुलकर ने भी बर्थडे विश किया, जिस पर स्टार क्रिकेटर ने अपना रिएक्शन दिया है. शार्दुल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए बैकअप प्लेयर के रूप में शामिल किया गया है. अब शार्दुल ऑस्ट्रेलिया भी पहुंच चुके हैं.
मिताली पारुलकर ने शार्दुल ठाकुर के साथ वाली एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आपको आज की सबसे बड़ी खुशी की शुभकामनाएं.' शार्दुल ठाकुर ने भी इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए दिल वाली इमोजी के साथ थैंक यू लिखा.
शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर की सगाई पिछले साल 29 नवंबर को हुई थी. दोनों ने मुंबई में एक सादे समारोह में सगाई की. इस समारोह में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे. शार्दुल ठाकुर मुंबई के रहने वाले हैं और वह लंबे वक्त से अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर के साथ रिलेशनशिप में थे. माना जा रहा है कि अगले साल टी-20 वर्ल्डकप के आसपास दोनों शादी कर सकते हैं.
शार्दुल ठाकुर गेंद के अलावा बल्ले से शानदार पारियां खेलने में सक्षम हैं. हाल ही में लखनऊ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय 51 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन सैमसन (नाबाद 86) और शार्दुल (33) ने शानदार साझेदारी कर उम्मीदें जगाईं. हालांकि भारतीय टीम को उस मैच में नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था.
शार्दुल का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए अबतक आठ टेस्ट, 27 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान शार्दुल ने टेस्ट में 27, वनडे इंटरनेशनल में 39 और टी20 इंटरनेशनल में 33 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा ठाकुर ने आईपीएल में भी 75 मैच खेले हैं और 28.54 की औसत और 18.90 के स्ट्राइक रेट से 82 विकेट लिए हैं.
aajtak.in