Shahid Afridi, IND vs ENG T20 Match: इंग्लैंड दौरे पर भले ही एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया को हार मिली हो, लेकिन टी20 मैचों की सीरीज में कमाल कर दिखाया है. शनिवार को एजबेस्टन में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 49 रनों से जीत दर्ज की. इस तरह तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
इस जीत से भारतीय ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इस जीत से गदगद होते हुए भारतीय टीम की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े और उसे इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का दावेदार तक बता दिया.
टीम इंडिया ने आउटस्टैंडिंग क्रिकेट खेली
आफरीदी ने ICC के ट्वीट के रिप्लाई में लिखा, 'भारतीय टीम ने बेहतरीन क्रिकेट खेली है. वो सीरीज जीतने के हकदार हैं. हकीकत में इम्प्रेसिव बॉलिंग की. यह तो पक्का है कि भारतीय टीम इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की फेवरेट दावेदारों में से एक है.'
बता दें कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाला है. यह टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर के बीच खेला जाएगा. इस बार वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसका फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को होगा.
इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 49 रनों से हराया
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 90 रनों के अंदर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. यहां से टीम इंडिया की लाज रवींद्र जडेजा ने बचाई, जिन्होंने 29 बॉल में 46 रन बनाए और टीम इंडिया के स्कोर को 170 तक पहुंचाया. एक समय ऐसा भी लगा कि कहीं 170 रन कम ना पड़ जाएं.
मगर भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा कमाल किया कि इंग्लैंड पूरी तरह चित हो गया. इंग्लिश टीम सिर्फ 121 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया की तरफ से बॉलिंग में सबसे बड़े हीरो भुवनेश्वर कुमार साबित हुए, जिन्होंने तीन विकेट झटके. भुवी के अलावा जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को 2-2 विकेट मिले.
aajtak.in