Ind vs Pak World Cup Schedule: 'भारत से हार भी जाते हैं तो...' पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान का बड़ा बयान

ICC भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया है. इसके मुताबिक भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को खेलना है. इस महामुकाबले पर पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान का बड़ा बयान सामने आया है...

Advertisement
पाकिस्तान क्रिकेट टीम. पाकिस्तान क्रिकेट टीम.

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 30 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

India vs Pakistan World Cup 2023 Schedule: इसी साल के आखिर में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा जारी वर्ल्ड कप शेड्यूल के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

इस महामुकाबले को लेकर कई दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मगर अब इस मैच को लेकर पाकिस्तान टीम के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हम भारतीय जमीन पर उनके ही फैन्स के बीच मैच खेलने जा रहे हैं.

Advertisement

पूरा ध्यान भारत में वर्ल्ड कप जीतने पर रहेगा

शादाब ने कहा कि हमारा उद्देश्य वर्ल्ड कप जीतना है. भले ही पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ मुकाबले में हार मिले. बता दें कि शादाब खान सीमित ओवर्स के फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम के उपकप्तान भी रहे हैं. उनका कहना साफ है कि टीम इंडिया के खिलाफ मैच से ज्यादा उनका पूरा ध्यान भारत में वर्ल्ड कप जीतने पर रहेगा.

शादाब ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, 'भारत के खिलाफ खेलने से एक अलग ही खुशी मिलती है. कुल मिलाकर दबाव भी अलग होता है. अब जब हमें वहां जाना है, तो यह उनका घरेलू मैदान होगा. भीड़ भी हमारे खिलाफ होगी. हालांकि, हम वहां वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं इसलिए हमें इसके बारे में सोचना चाहिए. अगर हम भारत से जीत जाते हैं और वर्ल्ड कप हार जाते हैं तो इसका कोई फायदा नहीं है.

Advertisement

भारत से हारकर भी पाकिस्तान को कोई गम नहीं

पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने कहा, 'अगर आप मुझसे पूछें तो मेरी राय में... खुदा ना करे, लेकिन अगर हम भारत से हार जाएं और वर्ल्ड कप जीत जाएं. यह जीत-जीत है क्योंकि हम वर्ल्ड जीतने ही गए हैं. हम जहां भी टूर्नामेंट में जाते हैं, तो हमारा उद्देश्य वो टूर्नामेंट जीतना होता है.'

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच ये महामुकाबला दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में होगा. अहमदाबाद के इस नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्षमता 132,000 दर्शकों की है. वैसे भी वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहद खराब है. दोनों टीमों के बीच अब तक वनडे वर्ल्ड कप में कुल 7 मैच हुए और सभी में भारत को जीत मिली है.

भारतीय टीम के मैचों का शेड्यूल....

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया,     8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत Vs अफगानिस्तान,     11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत Vs पाकिस्तान,     15 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत Vs बांग्लादेश,     19 अक्टूबर, पुणे
भारत Vs न्यूजीलैंड,      22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत Vs इंग्लैंड,      29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत Vs क्वालिफायर-2,    दो नवंबर, मुंबई
भारत Vs साउथ अफ्रीका,    5 नवंबर, कोलकाता
भारत Vs क्वालिफायर-1,    11 नवंबर, बेंगलुरु

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement