सानिया-शोएब ने मनाया बेटे का बर्थडे, जश्न में शामिल हुए बाबर समेत कई PAK खिलाड़ी

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने रविवार (31 अक्टूबर) को अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक का जन्मदिन मनाया. गौरतलब है कि इजहान का जन्म 2018 में हुआ था और वह अब तीन साल का हो चुका है.

Advertisement
Sania Mirza, Shoaib Malik    Sania Mirza, Shoaib Malik

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST
  • सानिया मिर्जा ने बनाया अपने बेटे का तीसरा जन्मदिन
  • साल 2010 में हुई थी सानिया और शोएब की शादी

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने रविवार (31 अक्टूबर) को अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक का जन्मदिन मनाया. गौरतलब है कि इजहान का जन्म 2018 में हुआ था और वह अब तीन साल का हो चुका है. इस खास मौके पर 34 साल की सानिया ने अपने प्यारे बेटे के नाम एक खास संदेश भी लिखा.

Advertisement

शोएब मलिक कुछ हफ्ते पहले शुरू हुए टी20 विश्व कप 2021 मे पाकिस्तानी टीम के साथ संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में‌ हैं. पाकिस्तान ने सुपर-12 में अपने तीनों मैच जीते हैं और उसने मेगा इवेंट के सेमीफाइनल के लिए लगभग क्वालिफाई कर लिया है. इसी बीच बर्थडे की तस्वीरों में सानिया और शोएब बेटे इजहान के साथ केक काटते नजर आए. 

सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी पूरी दुनिया को जन्मदिन की बधाई. आज ही के दिन 3 साल पहले मैंने तुम्हारी मां के रूप में पुनर्जन्म लिया था और मैं तुम्हारे सामने अपने जीवन को याद नहीं कर सकती..मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. हमें अपने माता-पिता के रूप में चुनने के लिए धन्यवाद मेरा सबसा दयालु बच्चा.' 

 

गौरतलब है कि 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में एक पारंपरिक समारोह में शोएब और सानिया शादी के बंधन में बंधे थे. फिर शादी के दस साल बाद उनके बेटे इजहान का जन्म हुआ था. शोएब मलिक ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस जश्न की तस्वीरें साझा की. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सितारे इस जश्न में शामिल हुए, बाबर आज़म, हसन अली समेत कई खिलाड़ी यहां मौजूद रहे. 

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तानी टीम के अजेय अभियान में शोएब मलिक का भी अहम रोल रहा है. मलिक को भारत के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, क्योंकि मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने भारत के खिलाफ टीम को जीत के द्वार तक पहुंचा दिया था. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शोएब मलिक ने कठिन परिस्थितियों में 26 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

फिर शोएब ने अगले मुकाबले में भी आसिफ अली के साथ एक उपयोगी साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया था. मलिक अफगानिस्तान के खिलाफ उस मुकाबले में 19 रन बनाकर नवीन उल हक की गेंद पर लपके गए. 39 साल के शोएब मलिक एक उपयोगी ऑफ स्पिनर भी हैं. हालांकि,  उन्होंने अभी तक इस टी20 वर्ल्ड कप में एक भी ओवर नहीं फेंका है. 

अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला मंगलवार को नामीबिया से होगा. दोनों देशों के बीच यह मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement