समित गोहेल ने तोड़ा फर्स्ट क्लास क्रिकेट का 117 साल पुराना रिकॉर्ड

गुजरात के सलामी बल्लेबाज समित गोहेल ने ओडिशा के खिलाफ रणजी मुकाबले में 359 रनों की पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. ये इस साल के रणजी सीजन का सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर है,

Advertisement
समित गोहेल समित गोहेल

अमित रायकवार

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

गुजरात के सलामी बल्लेबाज समित गोहेल ने ओडिशा के खिलाफ रणजी मुकाबले में 359 रनों की पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. ये इस साल के रणजी सीजन का सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर है, इसके अलावा इस सीजन में गुजरात की तरफ से लगी दूसरी ट्रिपल सेंचुरी भी है. यह दुनिया में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी भी ओपनर द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है. अपनी इस पारी की बदौलत गोहेल ने 117 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.

Advertisement

समित गोहेल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस सीजन समित गोहेल का जलवा रहा है वो अबतक इस रणजी ट्रॉफी सीजन में अबतक 5 ट्रिपल सेन्चुरी लगा चुके हैं. इनमें से गुजरात के लिए दो, तो वहीं महाराष्ट्र, दिल्ली और गोवा के लिए एक-एक ट्रिपल शतक लगा है. इन पांच ट्रिपल सेन्चुरी में से चार बल्लेबाज तो नॉटआउट पवेलियन लौटे. 26 साल के समित से पहले 1899 में सरे के ओपनिंग बल्लेबाज बॉबी एबल के नाम यह रिकॉर्ड था. बॉबी ने समरसेट के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 357 रन बनाए थे और अंत तक वह आउट नहीं हुए थे.

117 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
गुजरात के समित गोहेल ने ओडिशा के खिलाफ रणजी मुकाबले में बेहतरीन 359 रनों की नॉटआउट पारी खेली. उन्होंने अपनी में 723 गेंदों का सामना किया और 45 चौके और एक छक्का लगाया. गोहेल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 641 रन बनाए. गुजरात ने ओडिशा के सामने जीत के लिए 706 रन का विशाल लक्ष्य रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement