'नैनों में सपना, सपनों में सजना... सजना है ना...' मुंबई इंडियंस ने ये लाइनें WPL के ओपनिंग मुकाबले के बाद अपनी खिलाड़ी सजना सजीवन के लिए पोस्ट कीं. दरअसल, सजना ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर दिल्ली कैपिटल्स के जबड़े से जीत छीन ली. महिला प्रीमियर लीग 2024 के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की 23 फरवरी को मुंबई में भिड़ंत हुई, इसमें अंतत: बाजी मुंबई के हाथ लगी.
आखिर सजीवन सजना (Sajeevan Sajana) कौन हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. उनको लेकर मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया अकाउंट से किए किए कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं.
24 फरवरी को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग 2024 के ओपनिंग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट से हराया. मैच आखिरी गेंद पर फिनिश हुआ.
आखिरी ओवर में मुंबई की टीम को 12 रन चाहिए थे, वहीं आखिरी गेंद पर 5 रन. इसी स्कोर पर सपना ने मैच पलट दिया. सपना ने महज एक गेंद खेली और छक्का जड़ दिया. सजीवन सजना आईं, आखिरी गेंद पर मुंबई को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे. पर सजीवन ने छक्का जड़ दिया और एक तरह से इस थ्रिलर मैच में दिल्ली के जबड़े से जीत छीन ली.
वैसे एस सजना (सजीवन सजना) का जन्म 4 जनवरी 1995 को केरल के वायनाड में मननथवाड़ी में हुआ. 29 साल की सजना का अब तक फर्स्ट क्लास डेब्यू नहीं हुआ है. वह भारत की तरफ भी तक एक भी मैच नहीं खेली है.
मुंबई की पारी के आखिरी ओवर का रोमांच
मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे, फिर कुछ यूं हुआ... वो अब रिकॉर्डबुक में दर्ज हो गया है.
19.1 : पूजा वस्त्राकर आउट
19.2 : 2 रन (अमनजोत कौर)
19.3 : 1 रन (अमनजोत कौर)
19.4 : 4 रन (हरमनप्रीत कौर)
19.5 : हरमनप्रीत कौर आउट
20 ओवर: सिक्स (सजीवन सजना)
दिल्ली जीता हुआ मैच हार गई
इससे पहले दिल्ली ने पहले खेलते हुए 171/5 का स्कोर खड़ा किया. एलिस कैप्सी ने सर्वाधिक 75 रन बनाए. वहीं कप्तान मैग लैनिंग 31 रनों की पारी खेली. वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे सफलतम नेट साइवर-ब्रंट और अमेलिया केर ने सर्वाधिक 2-2 विकेट ले लिए.
वहीं रनचेज करने उतरी मुंबई की टीम ने हरमनप्रीत कौर और यास्तिका भाटिया के जोरदार अर्धशतक बनाए, कप्तान हरमनप्रीत ने 55 (34गेंद, 7x4, 1x6) रन बनाए, वहीं यास्तिका ने 45 गेंदों में 57 रन (8x4, 2x6) की पारी खेली थी. दिल्ली की ओर से अरुंधति रेड्डी और एलिस कैप्सी ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए. वहीं मैरिजेज कैप और शिखा पांडेय को 1-1 सफलता मिली. आखिरी ओवर में दिल्ली हरमप्रीत का विकेट लेकर जीत की स्थिति में लग रही थी, पर आखिरी ओवर में सजना ने मैच पलट दिया.
aajtak.in