Sachin Tendulkar: ट्रैफिक पुलिस वाले ने बचाई दोस्त की जान, सचिन ने भावुक पोस्ट लिख कहा- Thank You

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक बार अपने व्यवहार से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है. दरअसल, तेंदुलकर ने दुर्घटना में घायल हुए अपने दोस्त की मदद करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मुलाकात की और इसके लिए उनका शुक्रिया अदा किया.

Advertisement
Sachin Tendulkar (getty) Sachin Tendulkar (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST
  • सचिन ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी का आभार जताया
  • पुलिसकर्मी ने बचाई सचिन के दोस्त की जान

Sachin Tendulkar: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक बार अपने व्यवहार से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है. दरअसल, तेंदुलकर ने दुर्घटना में घायल हुए अपने दोस्त की मदद करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मुलाकात की और इसके लिए उनका शुक्रिया अदा किया.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'कुछ दिनों पहले मेरे करीबी दोस्त के साथ एक गंभीर दुर्घटना हुई. ईश्वर की कृपा से वह अब बेहतर हैं. ट्रैफिक  पुलिस के एक कर्मी से समय पर मिले मदद की वजह से यह संभव हो सका. उन्होंने समझदारी दिखाते हुए दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत एक ऑटो से अस्पताल ले गए. उन्होंने इस दौरान यह सुनिश्चित किया कि गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त उसकी रीढ़ को और ज्यादा नुकसान नहीं हो.

Advertisement

तेंदुलकर ने आगे लिखा, 'मैं उनसे मिला और दोस्त की मदद करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. हमारे चारों ओर उनके जैसे कई लोग हैं, जो ड्यूटी से परे होकर एक दूसरों की मदद करते हैं. ऐसे लोगों की वजह से दुनिया एक खूबसूरत जगह है. यदि आप ऐसे लोगों को देखें जो सेवा करने में लगे हैं, तो उन्हें कुछ समय निकालकर धन्यवाद देना ना भूलें. यह हम नहीं जानते होंगे, लेकिन वे अपने तरीके से लोगों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास करते हैं. चुप चाप तरीके से.'

तेंदुलकर ने कहा, 'पूरे भारत वर्ष की यातायात पुलिस को लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास करने के लिए धन्यवाद.  हम सभी के लिए- आइए ट्रैफिक नियमों का सम्मान करें और शॉर्टकट न अपनाएं. किसी और की जान जोखिम में डालकर अपने लिए कुछ समय बचाना जायज नहीं है.'

Advertisement

'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर ने 664 इंटरनेशनल मैचों में रिकॉर्ड 34 हजार 357 रन बनाए. इस दौरान सचिन के बल्ले से 100 शतक और 164 अर्धशतक निकले. सचिन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 201 विकेट अपने नाम किए. साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के बाद उन्होंने अपने शानदार करियर पर विराम लगाने की घोषणा की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement