सिंगिंग में हाथ आजमाएंगे सचिन, सोनू निगम के साथ PHOTO वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो वायरल हो रहा है. इस फोटो में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के साथ सिंगर सोनू निगम नजर आ रहे हैं. इस फोटो में सोनू निगम के हाथ में बैट नजर आ रहा है, तो वहीं सचिन तेंदुलकर के हाथ में माइक नजर आ रहा है.

Advertisement
सचिन और सोनू निगम का फोटो वायरल सचिन और सोनू निगम का फोटो वायरल

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो वायरल हो रहा है. इस फोटो में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के साथ सिंगर सोनू निगम नजर आ रहे हैं. इस फोटो में सोनू निगम के हाथ में बैट नजर आ रहा है, तो वहीं सचिन तेंदुलकर के हाथ में माइक नजर आ रहा है.

इस फोटो को किसी अकाउंट के द्वारा ट्वीट किया है तो वहीं सचिन ने इसे रीट्वीट कर इस मिस्ट्री को और भी बड़ा दिया है. फोटो से साफ लग रहा है कि सचिन और सोनू की जोड़ी एक नये गाने के साथ आ रही है. सचिन के हाथ में माइक से उम्मीद लगाई जा रही है कि वह भी गाने के क्षेत्र में डेब्यू करने जा रहे हैं.

Advertisement

पहले बजाया था तबला
हाल ही में कुछ दिन पहले सचिन तेंदुलकर ने मशहूर तबलावादक जाकिर हुसैन के साथ एक कार्यक्रम में तबला भी बजाया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. सचिन ने इस कार्यक्रम से पहले भी ऐसी ही एक तस्वीर जारी की थी, जिसमें जाकिर के हाथ में बल्ला और सचिन के हाथ में तबला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement