सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो वायरल हो रहा है. इस फोटो में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के साथ सिंगर सोनू निगम नजर आ रहे हैं. इस फोटो में सोनू निगम के हाथ में बैट नजर आ रहा है, तो वहीं सचिन तेंदुलकर के हाथ में माइक नजर आ रहा है.
इस फोटो को किसी अकाउंट के द्वारा ट्वीट किया है तो वहीं सचिन ने इसे रीट्वीट कर इस मिस्ट्री को और भी बड़ा दिया है. फोटो से साफ लग रहा है कि सचिन और सोनू की जोड़ी एक नये गाने के साथ आ रही है. सचिन के हाथ में माइक से उम्मीद लगाई जा रही है कि वह भी गाने के क्षेत्र में डेब्यू करने जा रहे हैं.
पहले बजाया था तबला
हाल ही में कुछ दिन पहले सचिन तेंदुलकर ने मशहूर तबलावादक जाकिर हुसैन के साथ एक कार्यक्रम में तबला भी बजाया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. सचिन ने इस कार्यक्रम से पहले भी ऐसी ही एक तस्वीर जारी की थी, जिसमें जाकिर के हाथ में बल्ला और सचिन के हाथ में तबला था.
मोहित ग्रोवर