सचिन ने खोला राज- इस खिलाड़ी से बात करने में होती थी भाषा की दिक्कत

क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद भी फैंस के दिलों पर राज करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में एक इंवेट के दौरान एक अनोखा किस्सा शेयर किया. सचिन ने बताया कि कैसे उन्हें अपने पूर्व साथी खिलाड़ी डोडा गणेश से बात करने में काफी मुश्किलें आती थी, क्योंकि ना तो वह हिंदी ढंग से बोल पाते थे और ना ही इंग्लिश.

Advertisement
सचिन ने खोला राज सचिन ने खोला राज

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद भी फैंस के दिलों पर राज करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में एक इंवेट के दौरान एक अनोखा किस्सा शेयर किया. सचिन ने बताया कि कैसे उन्हें अपने पूर्व साथी खिलाड़ी डोडा गणेश से बात करने में काफी मुश्किलें आती थी, क्योंकि ना तो वह हिंदी ढंग से बोल पाते थे और ना ही इंग्लिश.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने बताया कि 1997 में डोडा गणेश के टेस्ट डेब्यू के दौरान उनके साथ बल्लेबाजी करने में काफी दिक्कतें आती थी. सचिन ने बताया कि मैं उन्हें कुछ भी समझाता था, तो बस एक ही रिप्लाई आता था, ओके सर! सचिन ने कहा कि अगर मैं उन्हें मना करुं कि सर ना कहो, फिर भी वो कहते थे. ओके सर!


डोडा गणेश, पूर्व भारतीय गेंदबाज

 

सचिन बोले कि हम एक दूसरे को कुछ भी समझाने में असमझ थे, फिर एक दिन मैंने गणेश को दक्षिण अफ्रीका के एलन डोनाल्ड से बात करते हुए देखा. तो मैं घबरा गया, और पूछा कि आप मुझे बताओ कि तुमने उनसे क्या कहा ताकि मैं उन्हें सब कुछ समझा सकूं.

आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय स्टार्टअप Smarton ने सचिन तेंदुलकर को अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाया है. और वह सचिन सीरीज़ के फोन निकालेगी. जिसका नाम Srt.phone रखा गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि 26 मई को सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनने वाली फिल्म सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स भी रिलीज़ होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement