सचिन तेंदुलकर ने लिए अजीबोगरीब विकेट पर मजे, बोले- गली क्रिकेट में ऐसा नहीं होता

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में न्यूजीलैंड के प्लेयर हेनरी निकोल्स अजीबोगरीब तरीके से कैच आउट हुए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है...

Advertisement
Sachin Tendulkar on Henry Nicholls (Twitter) Sachin Tendulkar on Henry Nicholls (Twitter)

aajtak.in

  • लीड्स,
  • 24 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST
  • इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लीड्स टेस्ट जारी
  • हेनरी निकोल्स अजीब तरीके से आउट हुए

भारतीय लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए न्यूजीलैंड के प्लेयर हेनरी निकोल्स का वीडियो शेयर करते हुए मजे लिए हैं. सचिन ने कहा कि गली क्रिकेट में ऐसा नहीं होता है. दरअसल, निकोल्स ने शॉट मारा था, तो दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज के बैट से बॉल टकराकर हवा में उछली और फील्डर ने उसे कैच कर लिया था. 

Advertisement

इस तरह हेनरी निकोल्स अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए थे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ऐसे में सचिन ने भी वीडियो शेयर करते हुए जमकर मजे लिए हैं. सचिन ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- गली क्रिकेट में ऐसा नहीं होता. यहां हम नॉन स्ट्राइकर (दूसरे छोर पर खड़े) को ही आउट करार दे देते हैं. 

इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में आउट हुए निकोल्स

दरअसल, यह पूरा मामला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का है. दोनों टीम के बीच तीसरा यानी आखिरी टेस्ट लीड्स में (23 जून) यह टेस्ट खेला जा रहा है. मैच में मेहमान न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ.

कीवी टीम ने 83 रन पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे. यहां से हेनरी निकोल्स और डेरेल मिचेल ने पारी को संभाला, लेकिन निकोल्स अपनी खराब किस्मत के कारण आउट हो गए. उन्होंने 99 बॉल खेलकर सिर्फ 19 रन बनाए.

Advertisement

इस तरह कैच आउट हुए कीवी प्लेयर निकोल्स

न्यूजीलैंड टीम का स्कोर जब 123 रन था और स्पिनर जैक लीच 56वां ओवर लेकर आए थे. ओवर की दूसरी बॉल पर निकोल्स ने आगे निकलकर सीधा शॉट खेला. बॉल हवा में तेजी से गई और नॉन स्ट्राइक पर खड़े मिचेल के बैट पर जा लगी. यहां से बॉल हवा में लॉन्गऑफ की ओर गई, जिसे फील्डर एलेक्स लीस ने कैच कर निकोल्स को पवेलियन भेज दिया. अंपायर ने नियम के तहत निकोल्स को आउट करार दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement