Team India Captaincy: 'कोहली की वजह से अलग कप्तानी के फॉर्मूले को टालने पर मजबूर हुआ BCCI', पूर्व क्रिकेटर सबा करीम का बयान

टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित अपने कार्यकाल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से करने जा रहे हैं. दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली और दूसरा बेंगलुरु में आयोजित किया जाना है.

Advertisement
Virat Kohli (getty) Virat Kohli (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST
  • रोहित शर्मा को तीनों प्रारूपों में कप्तानी का जिम्मा
  • कोहली ने पिछले महीने टेस्ट कप्तानी से दिया था इस्तीफा

Team India Captaincy: टीम इंडिया अब रोहित युग में प्रवेश कर चुकी है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कुछ दिनों रोहित शर्मा को टेस्ट फॉर्मेट में भी कप्तानी का जिम्मा सौंप दिया था. पिछले महीने प्रोटियाज के हाथों सीरीज हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद रोहित की नियुक्ति की गई है.

Advertisement

अब क्रिकेटर से कमेंटेटर बने सबा करीम ने टेस्ट कप्तानी को लेकर बड़ी बात कही है. सबा करीम का मानना है कि बीसीसीआई को विराट कोहली के इस्तीफे के बाद सीमित ओवर्स एवं टेस्ट क्रिकेट में अलग-अलग कप्तानी की योजना को छोड़ना पड़ा.

YouTube चैनल खेलनीति पर बोलते हुए पूर्व क्रिकेटर करीम ने कहा कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने कोहली के इस्तीफे के बाद रोहित को टेस्ट कप्तानी सौंपकर सही फैसला किया है. करीम ने यह भी सुझाव दिया कि प्रबंधन रोहित के नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों को भविष्य में भूमिका निभाने के लिए तैयार कर सकता है.

करीम ने कहा, 'विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से अचानक इस्तीफे के बाद बीसीसीआई को विभाजित कप्तानी योजनाओं को बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा.  कोहली से लाल गेंद की कप्तानी छोड़ने की उम्मीद नहीं थी और उनके इस्तीफे के चलते रोहित शर्मा को सभी प्रारूपों में कप्तान बनाना पड़ा.'

Advertisement


उन्होंने आगे कहा, 'रोहित शर्मा नेतृत्व की भूमिका के लिए एक आदर्श उम्मीदवार हैं और हम उनके अधीन युवाओं को तैयार कर सकते हैं.  केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तानी के अवसर देना दर्शाता है कि उन्हें निखारने  की प्रक्रिया शुरू हो गई है.'

भारत के नए टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित शर्मा अपने कार्यकाल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ करने जा रहे हैं. दो टेस्ट मैचों की  चार मार्च से शुरू हो रही है. पहला टेस्ट मैच मोहाली और दूसरा बेंगलुरु में आयोजित किया जाना है.

टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन (फिटनेस के अधीन), रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement