IND Women vs SA Women: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से रौंदा, टी20 सीरीज 1-1 से बराबर

पूजा वस्त्राकर और राधा यादव की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने तीसरे और अंतिम महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. टीम इंडिया को यह एकतरफा जीत 55 गेंदें शेष रहते मिली.

Advertisement
Pooja Vastrakar (left)  and Radha Yadav. (@BCCI) Pooja Vastrakar (left) and Radha Yadav. (@BCCI)

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 09 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

India beat SA by 10 wickets: पूजा वस्त्राकर और राधा यादव की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने तीसरे और अंतिम महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में  दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. टीम इंडिया को यह एकतरफा जीत 55 गेंदें शेष रहते मिली. इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर रही.

तेज गेंदबाज वस्त्राकर (13 रनों पर 4  विकेट) ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 4, जबकि बाएं हाथ की स्पिनर राधा (6 रनों पर 3 विकेट) ने 3 विकेट चटकाए, जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 17.1 ओवरों में 84 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने 10.5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 88 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. स्मृति मंधाना 40 गेंदों पर 54 रन और शेफाली वर्मा 25 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहीं.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका ने पहला मैच 12 रनों से जीता था, जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था. भारत ने इससे पहले वनडे श्रृंखला में 3-0 से जीत दर्ज करने के अलावा एकमात्र टेस्ट मैच भी अपने नाम किया था.

मंधाना ने अयोबांगा खाका पर दो चौके लगाकर शुरुआत की. इसके बाद दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने सहजता से रन बटोरे. भारत में पावर प्ले में 40 रन बनाए. इसके बाद मंधाना दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी हो गई.

मंधाना ने नेदिन डि क्लर्क पर दो चौके और विजयी छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए. शेफाली ने अपनी पारी में 3 चौके लगाए. जब वह 24 रनों पर थीं, तब उन्हें जीवनदान भी मिला.

इससे पहले भारत की तरफ से वस्त्राकर और राधा के अलावा अरुंधति रेड्डी (14 रनों पर एक विकेट), श्रेयंका पाटिल (19 रनों पर एक विकेट) और दीप्ति शर्मा (20 रनों पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज तेजमिन ब्रिट्स ही 20 रनों के आंकड़े को छू पाई. भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसके बाद टीम ने कप्तान लॉरा वोलवार्ट (9) और मारिजेन कैप (10) के विकेट गंवाकर पावर प्ले में 39 रन जोड़े थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement