एशिया कप में बुधवार को भारतीय टीम का मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग के साथ हुआ. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग की. कप्तान रोहित शर्मा को इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए. रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए, इस दौरान उनकी वाइफ रितिका सजदेह भी मैदान में थीं जिनका रिएक्शन वायरल हो गया.
कप्तान रोहित शर्मा क्रीज़ पर आए तो उन्होंने तेज़ी से रन बटोरना शुरू किया. अपनी सिर्फ 13 बॉल की पारी में रोहित शर्मा ने 21 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. पांचवें ओवर की पांचवीं बॉल पर रोहित शर्मा जब लंबा शॉट खेलने के लए गए, तब वह कैच थमा बैठे.
इसी के बाद टीवी स्क्रीन पर रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह का रिएक्शन दिखाया गया. रोहित के आउट होने के बाद रितिका निराश दिखीं और अपने चेहरे को ही ढक लिया. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेज़ी से वायरल हो गई.
बता दें कि रितिका सजदेह अक्सर टीम इंडिया का सपोर्ट करने के लिए मैदान में मौजूद रहती हैं. आईपीएल के दौरान भी वह लगातार रोहित शर्मा का खेलते हुए देखने के लिए मैदान में पहुंचती हैं. एशिया कप की शुरुआत के वक्त रोहित शर्मा की फैमिली दुबई में नहीं थी, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच के बाद यहां आई है.
रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी किया. रोहित शर्मा अब टी-20 क्रिकेट में 3500 या उससे अधिक रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हैं. रोहित शर्मा के बाद टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में मार्टिन गुप्टिल और विराट कोहली का नाम आता है.
aajtak.in