Rohit Sharma India vs Pakistan: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने एक काम से हर किसी का दिल जीत लिया है. वह एशिया कप के लिए इन दिनों दुबई में हैं. उसी दौरान उन्होंने प्रैक्टिस के बाद मैदान से बाहर जाकर एक पाकिस्तानी फैन को कुछ अलग ही अंदाज में गले लगाया.
दरअसल, एशिया कप 2022 सीजन का पहला मैच आज (27 अगस्त) को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. अगले दिन रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच खेला जाएगा. इसी के लिए दोनों टीमें प्रैक्टिस कर रही हैं. फैन्स भी काफी उत्साह में नजर आ रहे हैं.
रोहित से मिलने ग्राउंड पहुंचे फैन्स
इसी दौरान कुछ फैन्स रोहित शर्मा से मिलने के लिए ग्राउंड पर पहुंच गए. स्टेडियम के बाहर रोहित शर्मा को देखकर एक फैन ने गले लगाने की ख्वाहिश जाहिर की. मगर बीच में तार फेंसिंग थी. इसी दौरान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया कि फैन्स का दिल जीत लिया.
अनोखे अंदाज में रोहित ने लगाया गले
रोहित शर्मा उन फैन्स के पास गए. सभी से हाथ मिलाया और जिस फैन ने गले लगाने की ख्वाहिश जाहिर की थी. उसे गले भी लगाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित और फैन के बीच तार फेंसिंग थी. ऐसे में फैन ने बाहर से ही कहा कि प्लीज आप यहीं से ऐसे ही गले मिल लीजिए. इस पर रोहित ने मुस्कुराते हुए तार फेंसिंग के रहते हुए भी फैन को गले लगाया. यानी क्रिकेटर और फैन को मिलने से तार फेंसिंग भी नहीं रोक सकी.
भारत-पाकिस्तान टीम एक ही ग्रुप में
बता दें कि एशिया कप में इस बार 6 टीमों के बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे. इनमें 10 मैच दुबई और तीन मैच शारजाह में होंगे. भारत और पाकिस्तान ग्रुप-ए में हैं. क्वालिफायर राउंड जीतकर पहुंची हॉन्ग कॉन्ग टीम भी उनके ही ग्रुप में है. जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप-बी में हैं.
एशिया कप 2022 के दोनों ग्रुप
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग
ग्रुप बी: श्रीलंका, बांग्लादेश अफगानिस्तान
एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर
aajtak.in