Rohit Sharma, IND vs ENG T20: पहले कोरोना को हराया, फिर रोहित शर्मा ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. इस मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड ही तोड़ा है...

Advertisement
Rohit Sharma (Twitter) Rohit Sharma (Twitter)

aajtak.in

  • साउथैम्पटन,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST
  • टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 50 रनों से हराया
  • बतौर कप्तान रोहित की लगातार 13वीं जीत

Rohit Sharma, IND vs ENG T20 Match: इंग्लैंड दौरे पर कोरोना के मात देने के बाद अब रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 मैच में शानदार जीत दिलाई है. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला साउथैम्पटन में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 50 रनों से शानदार जीत दर्ज की.

इस जीत के साथ ही कप्तान रोहित ने इतिहास रचते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, रोहित शर्मा लगातार 13 इंटरनेशनल टी20 मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. ऐसे में यह जाहिर है कि रोहित के अलावा अब तक लगातार 13 जीत किसी कप्तान को नसीब नहीं हुई.

Advertisement

विजयरथ पर सवार रोहित ने इन टीमों को मात दी

अपने इस विजयरथ पर सवार रोहित शर्मा ने इस दौरान बांग्लादेश (2 मैच), न्यूजीलैंड (4 मैच), वेस्टइंडीज (3 मैच), श्रीलंका (3 मैच) और अब इंग्लैंड को हराया है. इसमें रोहित ने लगातार तीन सीरीज में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया है.

लगातार 13 जीत में इन टीमों को हराया

  1. बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया (7 नवंबर 2019)
  2. बांग्लादेश को 30 रनों से हराया (10 नवंबर 2019)
  3. न्यूजीलैंड को 7 रनों से हराया (2 फरवरी 2020)
  4. न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया (17 नवंबर 2021)
  5. न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया (19 नवंबर 2021)
  6. न्यूजीलैंड को 73 रनों से हराया (21 नवंबर 2021)
  7. वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया (16 फरवरी 2022)
  8. वेस्टइंडीज को 8 रनों से हराया (18 फरवरी 2022)
  9. वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराया (20 फरवरी 2022)
  10. श्रीलंका को 62 रनों से हराया (24 फरवरी 2022)
  11. श्रीलंका को 7 विकेट से हराया (26 फरवरी 2022)
  12. श्रीलंका को 6 विकेट से हराया (27 फरवरी 2022)
  13. इंग्लैंड को 50 रनों से हराया (7 जुलाई 2022)


रोहित ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

Advertisement

रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 14 गेंदों पर पांच चौकों की बदालैत 24 रन बनाए. इसी के साथ रोहित अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. इस मामले में रोहित ने विराट कोहली का रिकॉर्ड ही तोड़ा है.

कप्तान रोहित ने सिर्फ 29 पारियों में हजार रन बनाए की उपलब्धि हासिल की, जबकि विराट कोहली ने यहां तक पहुंचने के लिए 30 पारियां खेली थीं. इंग्लैंड के स्टार स्पिनर मोईन अली ने रोहित को अपना शिकार बनाया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement