टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर चर्चा में हैं. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर रिवर्स स्वीप कर छह रन बटोरे. इस शॉट को देखने के बाद आर्चर समेत पूरी इंग्लैंड की टीम हैरान रह गई.
पंत ने यह शॉट चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर लगाया. आर्चर इस शॉट से पहले काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. इसके बाद आर्चर की लेंथ- लाइन बिगड़ गई. पंत ने उनकी अगली गेंद पर एक और चौका जड़ा. पंत के रिवर्स स्वीप की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.
पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा, 'यह नई पीढी है!! बिल्कुल निडर! इसे रिवर्स स्वीप कहें या कुछ और, मैं नहीं जानता. लेकिन एक तेज गेंदबाज पर ऐसा शॉट खेलने के लिए ऋषभ पंत को दाद देनी पड़ेगी.' पूर्व ओपनर गौतम गंभीर भी पंत के इस शॉट से हैरान रह गए. गंभीर ने कहा कि मुझे ऐसे शॉट खेलने की कभी हिम्मत नहीं हुई.
इससे पहले पंत ने कुछ इसी तरह का शॉट टेस्ट सीरीज में जेम्स एंडरसन के खिलाफ भी लगाया था. उस समय भी पंत ने अपने इस शॉट से तारीफें बटोरी थीं.
बता दें कि पंत की टी-20 में वापसी हुई है. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शानदार खेल दिखाया था. उन्हें इसी प्रदर्शन का इनाम मिला है. ऋषभ पंत ने आखिरी टी-20 मैच पिछले साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. भारत ने इस मैच के बाद साल 2020 में 9 टी20 मैच और खेले. लेकिन पंत को इन मैचों में जगह नहीं मिली.
aajtak.in