Rishabh Pant will soon be back on the field: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ऋषभ पंत को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया है. यह विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी करेगा, जिसका पहला मैच 23 मार्च को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ होगा.
26 साल के ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में बुरी तरह चोटिल होने के 14 महीने बाद क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं. वह किसी डेब्यू करने वाले खिलाड़ी की तरह ही नर्वस महसूस कर रहे हैं. पंत दिसंबर 2022 में अपने घर रूड़की जाते समय सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. इस धुरंधर ने इसके बाद अस्पताल और बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में लंबा समय बिताया. पंत ने कहा,‘मैं उत्साहित हूं, लेकिन साथ ही नर्वस भी हूं. ऐसा लग रहा है जैसे मैं फिर से पदार्पण करने जा रहा हूं.’
'फिर से क्रिकेट खेलने में सक्षम होना किसी चमत्कार से कम नहीं'
उन्होंने कहा,‘मैं जिस दौर से गुजरा हूं उसे देखते हुए फिर से क्रिकेट खेलने में सक्षम होना किसी चमत्कार से कम नहीं है. मैं अपने शुभचिंतकों और प्रशंसकों तथा विशेष रूप से बीसीसीआई और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के कर्मचारियों का आभार व्यक्त करता हूं. उनका प्यार और समर्थन मुझे मजबूती प्रदान करता रहा है.’
दिल्ली कैपिटल्स के सत्र पूर्व अभ्यास शिविर से जुड़ने के बारे में पंत ने कहा,‘मैं दिल्ली कैपिटल्स और आईपीएल में वापसी करने को लेकर उत्साहित हूं. यह ऐसा टूर्नामेंट है जिसे खेलने का मैं पूरा लुत्फ को उठाता हूं. हमारी टीम के मालिकों और सहयोगी स्टाफ ने शुरू से मेरा पूरा समर्थन किया, जिसके लिए मैं उनका तहेदिल से आभारी हूं.’
उन्होंने कहा,‘मैं दिल्ली कैपिटल्स के अपने परिवार और फिर से प्रशंसकों के सामने खेलने को लेकर बेताब हूं.’ बीसीसीआई ने पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर फिट घोषित किया है और पूरी संभावना है कि वह यह दोनों भूमिका निभाएंगे.
ऋषभ पंत 30 दिसंबर, 2022 को उत्तराखंड के रूड़की के पास एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद टीम इंडिया और क्रिकेट एक्शन से दूर थे. करीब 14 महीने के रिहैब और रिकवरी प्रोसेस के बाद ऋषभ पंत को अब आईपीएल 2024 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित किए गए हैं. BCCI द्वारा जारी यह घोषणा कुल मिलाकर दिल्ली कैपिटल्स के लिए सुखद संकेत है.
ऐसा है ऋषभ पंत का क्रिकेट करियर
ऋषभ पंत ने भारत की तरफ से अब तक 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. आईपीएल की बात करें, तो अब तक उन्होंने 98 मैचों में 34.61 की औसत से 2838 रन बनाए हैं.
aajtak.in