Rishabh Pant Car accident: अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत को BCCI ने दिया ये सम्मान, लिस्ट में एक और दिग्गज शामिल

भारतीय स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार को रूड़की के पास कार एक्सीडेंट हो गया था. इसमें पंत को कई गंभीर चोटें आईं. फिलहाल, पंत देहरादून के अस्पताल में भर्ती हैं. इसी बीच बीसीसीआई ने ऋषभ पंत के साथ जसप्रीत बुमराह को बड़ा सम्मान दिया है....

Advertisement
बीसीसीआई सचिव जय शाह और भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत. बीसीसीआई सचिव जय शाह और भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

Rishabh Pant Car accident: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों देहरादून के अस्पताल में भर्ती हैं. उनका शुक्रवार (30 दिसंबर) तड़के रूड़की के पास कार एक्सीडेंट हो गया था. इसमें उन्हें कई गंभीर चोटें आईं. रूड़की में प्राथमिक उपचार के बाद पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में रेफर किया गया.

पंत की कुछ सर्जरी हुई हैं. उनके सिर, पैर, घुटने, टखने और पीठ में चोट लगी है. फिलहाल उनकी हालत ठीक है. मगर इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऋषभ पंत को एक सम्मान भी दिया है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

Advertisement

दरअसल, साल 2022 का आज (31 दिसंबर) आखिरी दिन है, तो इस मौके पर बीसीसीआई ने इस साल के टेस्ट में अपने दो बेस्ट प्लेयर चुने हैं. इसमें एक बल्लेबाज ऋषभ पंत और एक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. बीसीसीआई ने इन दोनों को साल 2022 का बेस्ट परफॉर्मर चुना है.

मां के लिए सरप्राइज, कार की भयंकर टक्कर और चश्मदीदों की बातें... ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की पूरी कहानी

पंत ने पिछले साल बनाए सबसे ज्यादा रन

बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की फोटो भी शेयर की. साथ ही उनके साल 2022 के वह आंकड़े भी शेयर किए हैं, जो उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर बनाए. बता दें कि पंत ने 2022 में भारतीयों में सबसे ज्यादा 7 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 12 पारियों में 680 रन बनाए. वह इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय भी हैं. इस दौरान उनका औसत 61.81 का रहा है. 

Advertisement

पंत ने इस दौरान 2 शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं. इनके अलावा बीसीसीआई ने गेंदबाजी में बेस्ट परफॉर्मर बुमराह को चुना है. इस तेज गेंदबाज ने बीते साल 5 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 10 पारियों में सबसे ज्यादा (भारतीयों में) 22 विकेट लिए. इस दौरान बुमराह का औसत 20.31 का रहा.

2022 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय

ऋषभ पंत - 12 टेस्ट पारी - 680 रन   -  2 शतक
श्रेयस अय्यर - 8 टेस्ट पारी - 422 रन   -  0 शतक
चेतेश्वर पुजारा - 10 टेस्ट पारी - 409 रन   -  1 शतक

2022 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय

जसप्रीत बुमराह - 5 टेस्ट मैच  -  22 विकेट
रविचंद्रन अश्विन - 6 टेस्ट मैच  -  20 विकेट
मोहम्मद शमी   -  5 टेस्ट मैच  -  13 विकेट

ऋषभ पंत को मौत के मुंह से बचाने वाले ड्राइवर-कंडक्टर को मिला ये ईनाम, बताई पूरी घटना

कार खुद पंत चला रहे थे, झपकी आने से हादसा हुआ

ऋषभ पंत का यह कार एक्सीडेंट रूड़की के पास गुरुकुल नारसन एरिया में हुआ था. पंत कार में अकेले थे और खुद ही गाड़ी चला रहे थे. हादसे के बाद पंत ने बताया था कि ड्राइविंग के दौरान उन्हें नींद की झपकी आई और कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई. पंत ने बताया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए. इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी.

Advertisement

ऋषभ पंत का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

33 टेस्ट मैच खेले   -   2271 रन बनाए    -  5 शतक जड़े
30 वनडे मैच खेले   -   865 रन बनाए    -  1 शतक जड़े
66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले   -   987 रन बनाए    -  3 फिफ्टी लगाई

आईपीएल में दिल्ली टीम के कप्तान हैं पंत

ऋषभ पंत ने हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज खेली थी. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट 22 दिसंबर से ढाका में ही खेला था, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 93 और दूसरी पारी में 9 रन बनाए थे. ऋषभ पंत को चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ अगली सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था. अब पंत को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी खेलना है. वह आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement