RCB Vs PBKS Playing-11, IPL 2024: आज चलेगा कोहली-मैक्सवेल का बल्ला... ये हो सकती है पंजाब-RCB की प्लेइंग-11

IPL 2024 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच बेंगलुरु में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. आज यह मैच जीतकर आरसीबी अपना जीत का खाता खोलना चाहेगी. ऐसे में टीम की प्लेइंग-11 में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं...

Advertisement
फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली. (@RCB) फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली. (@RCB)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 25 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

RCB Vs PBKS Playing-11, IPL 2024 Fantasy 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज विराट कोहली और शिखर धवन की टीमें आमने-सामने होंगी. 17वें आईपीएल सीजन का छठा मुकाबला आज (25 मार्च) बेंगलुरु के मैदान होगा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच टक्कर होगी. 

यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. पंजाब की कप्तानी गब्बर नाम से फेमस शिखर धवन के हाथों में है. जबकि आरसीबी की कमान फाफ डु प्लेसिस संभाल रहे हैं. यह दोनों टीमों का इस सीजन में दूसरा मुकाबला होगा.

Advertisement

आरसीबी में हो सकते हैं कुछ बदलाव

आज यह मैच जीतकर आरसीबी अपना जीत का खाता खोलना चाहेगी. पहले मैच में आरसीबी को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों शिकस्त मिली थी. इस मैच में जीत के लिए आरसीबी कुछ बड़े बदलाव कर सकती है.

यानी की इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 चुनना डु प्लेसिस के लिए सिरदर्द हो सकता है. दूसरी ओर पंजाब टीम ने अपने पहले मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराया था. ऐसे में धवन से इस मुकाबले में बदलाव की उम्मीद ना के बराबर होगी. 

IPL 2024 में बेंगलुरु-पंजाब का स्क्वॉड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक/यश दयाल (इम्पैक्ट प्लेयर), कैमरन ग्रीन, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर और मोहम्मद सिराज.

Advertisement

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह/अर्शदीप सिंह (इम्पैक्ट प्लेयर), सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और राहुल चाहर.

इस तरह चुन सकते हैं अपनी फैंटेसी-11

फैंटेसी इलेवन में आप सैम करन, अल्जारी जोसेफ या ग्लेन मैक्सवेल में से किसी को कप्तान बना सकते हैं. साथ ही इनमें से ही किसी दूसरे को उपकप्तान भी बना सकते हैं.

फैंटेसी इलेवन में ये होंगे बेस्ट: 

बल्लेबाज - फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, 
विकेटकीपर- जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह
ऑलराउंडर - सैम करन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, लियाम लिविंगस्टोन,
गेंदबाज - कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अल्जारी जोसेफ.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement