'आखिरकार सपना सच हो गया...', IPL के फाइनल में RCB की जीत पर CM सिद्धारमैया ने दी बधाई

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने X पर लिखा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ऐतिहासिक IPLजीत पर बधाई. आखिरकार सपना सच हो गया. इसके साथ ही उन्होंने कन्नड़ भाषा में वायरल नारा 'Ee Sala Cup Namde' भी लिखा. इसका मतलब है 'इस साल कप हमारा है.'

Advertisement
 RCB की जीत पर CM सिद्धारमैया ने बधाई दी (फोटो- रॉयटर्स) RCB की जीत पर CM सिद्धारमैया ने बधाई दी (फोटो- रॉयटर्स)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:17 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का खिताब आरसीबी ने जीत लिया है. फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रन से मात दी. आरसीबी की इस जीत पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार समेत कई नेताओं ने X पर पोस्ट कर बधाई दी.

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने X पर लिखा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ऐतिहासिक IPLजीत पर बधाई. आखिरकार सपना सच हो गया. इसके साथ ही उन्होंने कन्नड़ भाषा में वायरल नारा 'Ee Sala Cup Namde' भी लिखा. इसका मतलब है 'इस साल कप हमारा है.' सिद्धारमैया ने लिखा कि शानदार प्रदर्शन से लेकर अडिग भावना तक, इस जीत ने कर्नाटक के गौरव को जगाया है और दुनिया भर के प्रशंसकों को रोमांचित किया है.

Advertisement

आपने हर कन्नड़ के सपने को साकार कियाः डिप्टी CM शिवकुमार

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी X पर पोस्ट कर RCB की टीम को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि इस अविस्मरणीय और ऐतिहासिक जीत पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बहुत-बहुत बधाई. 18 साल का जुनून, वफादारी और कभी हार न मानने का जज्बा... आज रात, यह सब एक साथ आ गया. आपने हर कन्नड़ के सपने को साकार कर दिया है. यह जीत से कहीं बढ़कर है, ये पूरी RCB के लिए एक भावनात्मक क्षण है. कर्नाटक गर्व से दहाड़ रहा है.

 


इंदौर के रजत के नेतृत्व में टीम को सफलता मिलना गौरव का क्षणः  CM मोहन यादव

वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी RCB को बधाई दी. उन्होंने X पर लिखा, IPL के Final मुकाबले में अभूतपूर्व जीत के साथ पहली बार विजेता बनने पर आरसीबी की टीम को  हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. इंदौर के रजत पाटीदार के नेतृत्व में टीम को शीर्ष सफलता मिलना, हम सभी मध्यप्रदेश वासियों के लिए अत्यंत आनंद, उत्सव और गौरव का क्षण है. क्रिकेट की नव प्रतिभाओं ने अति उत्तम प्रदर्शन किया. आप सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement