भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जडेजा लगातार चार अर्धशतक जड़ चुके हैं, जो उनके बेहतरीन फॉर्म को बयां करता है. अब जडेजा टेस्ट क्रिकेट में एक और कीर्तिमान रचने के बेहद करीब हैं. अगर जडेजा मौजूदा सीरीज में 58 रन और बना लेते हैं तो वो इंग्लैंड में नंबर-6 या उससे निचले क्रम पर बैटिंग करते हुए 1000 टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.
अब तक यह उपलब्धि केवल वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स ही हासिल कर पाए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में नंबर-6 या उससे नीचे के क्रम पर बैटिंग करते हुए टेस्ट क्रिकेट में 1097 रन बनाए थे, रवींद्र जडेजा ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक तीन मैचों में 109 की औसत से 327 रन बनाए हैं. वो सौरव गांगुली और ऋषभ पंत के बाद ऐसे तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में लगातार चार पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.
जडेजा का कैसा है टेस्ट रिकॉर्ड?
बाएं हाथ के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा ने अब तक 83 टेस्ट मैचों में 36.97 की औसत से 3697 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 26 अर्धशतक निकले. जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी का भी जलवा बिखेरा है. जडेजा 24.93 के एवरेज से 326 विकेट झटक चुके हैं.
रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जो धैर्य और जज्बा दिखाया था, वो फैन्स काफी समय तक नहीं भूलेंगे. जडेजा ने तब 181 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए थे. जडेजा ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर भारतीय टीम को मैच जिताने की पूरी कोशिश की थी. जडेजा ने बुमराह के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 35 रन जोड़े. फिर सिराज संग उनकी दसवें विकेट के लिए 23 रनों की पार्टनरशिप हुई.
भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट मैच को 22 रनों से हार गई थी. इसके चलके वो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ चुकी है. सीरीज का पहला टेस्ट लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. फिर बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने 336 रनों से जीत हासिल की थी. सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है.
aajtak.in