India vs NewZealand: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर घरेलू जमीं पर लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया. टीम इंडिया की इस स्वर्णिम सफलता में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) का अहम रोल रहा है. अश्विन ने गेंद के साथ ही बल्ले से भी बेहतरीन योगदान देते हुए भारत को कई मुकाबले जिताए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अश्विन ने चार पारियों में 11.35 की औसत से 14 विकेट चटकाए. बल्लेबाजी की बात की जाए, तो इस ऑफ स्पिनर ने 23.33 की औसत से 70 रनों का योगदान दिया. इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आर अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.
चौंकाने वाली बात यह है कि शानदार रिकॉर्ड होने के बावजूद विदेशी जमीं पर टेस्ट क्रिकेट में अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. भारतीय टीम जब इस साल इंग्लैंड दौरे पर गई तो मेजबान टीम के खिलाफ हुए चार टेस्ट मैचों में अश्विन को चांस नहीं मिला था. न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन से एक बार उन्होंने फिर बता दिया है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें नजरअंदाज करना भारतीय टीम के लिए भारी पड़ सकता है.
हेडली-वॉर्न-इमरान पीछे छूटे
अश्विन टेस्ट में 9वीं बार मैन ऑफ द सीरीज चुने गए हैं, जो साउथ अफ्रीकी दिग्गज जैक कैलिस के बराबर है. अश्विन ने मैन ऑफ द सीरीज के मुकाबले में रिचर्ड हैडली, इमरान खान और शेन वॉर्न को पीछे छोड़ दिया है. सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम पर है, जिन्होंने 133 मैच के दौरान कुल 61 सीरीज खेलकर 11 बार इस खिताब पर कब्जा किया था. अश्विन 81 मैचों के दौरान 33 सीरीज खेलकर ही 9 के आंकड़े तक पहुंच गए हैं, ऐसे में एक-दो सालों के भीतर वह मुरलीधरन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.
सबसे ज्यादा मैन ऑफ सीरीज (टेस्ट में):
मुथैया मुरलीधरन- 61 सीरीज, 11 बार
रविचंद्रन अश्विन- 33 सीरीज, 9 बार
जैक कैलिस- 61 सीरीज, 9 बार
इमरान खान- 28 सीरीज, 8 बार
रिचर्ड हैडली - 33 सीरीज, 8 बार
शेन वॉर्न- 46 सीरीज, 8 बार
रविचंद्रन का टेस्ट में रिकॉर्ड ऐसा रहा है, जो किसी गेंदबाज के लिए सपने से कम नहीं है. तमिलनाडु के इस स्पिनर ने नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से स्क्वॉड में बरकरार हैं. अश्विन ने अबतक 81 टेस्ट मैचों में 24.12 की औसत से 427 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान अश्विन ने 30 बार पारी में पांच विकेट हॉल लिए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट अश्विन ने ही चटकाए हैं. वहीं. बल्लेबाजी की बात करें तो अश्विन ने अबतक 114 टेस्ट पारियों में 27.55 की औसत से 2755 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और 11 अर्धशतक निकले.
aajtak.in