'बुलेटप्रूफ कार के बिना नहीं चल सकता, कब गोली... ', राशिद खान का छलका दर्द

अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने खुलासा किया है कि उन्हें अपने देश में सुरक्षा कारणों से बुलेटप्रूफ कार में ही सफर करना पड़ता है. केविन पीटरसन के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि सुरक्षा हालात की अनिश्चितता के चलते यह उनके लिए ज़रूरी है.

Advertisement
अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान (Photo: ITG) अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

अफगानिस्तान के क्रिकेट सुपरस्टार राशिद खान ने अपने देश में यात्रा के दौरान अपनाए जाने वाले असाधारण सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने खुलासा किया कि अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए उन्हें बुलेटप्रूफ कार का इस्तेमाल करना पड़ता है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान राशिद ने बताया कि अफगानिस्तान में उनके लिए आज़ादी से घूमना संभव नहीं है, जिसे सुनकर पीटरसन भी हैरान रह गए.

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि घर पर उनकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी कैसी होती है, तो राशिद ने साफ कहा, 'कोई चांस ही नहीं. मैं सामान्य कार में भी नहीं जा सकता. मुझे बुलेटप्रूफ कार ही लेनी पड़ती है. मैं सिर्फ अपनी बुलेटप्रूफ कार में ही सफर करता हूं.'

यह भी पढ़ें: अफगानी क्रिकेटर्स की मौत से टूट गए राशिद खान... X के बायो से PSL टीम का नाम हटाया

चौंक गए पीटरसन

पीटरसन यह सुनकर चौंक गए और उन्होंने पूछा कि इतनी कड़ी सुरक्षा की ज़रूरत क्यों पड़ती है. इस पर राशिद ने बेहद शांत लहजे में समझाया कि भले ही वह सीधे तौर पर किसी के निशाने पर नहीं हैं, लेकिन सुरक्षा हालात की अनिश्चितता के चलते यह सुरक्षा बेहद ज़रूरी हो जाती है. राशिद ने कहा कि कब आप कहां फंस जाएंगे इसका अंदाजा भी नहीं. कब कौन सी गोली कहां से आए. इसलिए ऐसा करना पड़ता है.

Advertisement

राशिद ने आगे कहा कि यह गाड़ी खास तौर पर उनके लिए बनवाई गई है और अफगानिस्तान में इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था कोई असामान्य बात नहीं है.

बोले-अफगानिस्तान में ये सामान्य

राशिद खान ने कहा, बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. अफगानिस्तान में यह एक सामान्य बात है. राशिद की यह बातें उनके घरेलू जीवन और विदेशों में उनके स्टारडम के बीच के गहरे अंतर को उजागर करती हैं. नांगरहार प्रांत में जन्मे राशिद ने युद्धग्रस्त अफगान क्रिकेट परिदृश्य से निकलकर खुद को दुनिया के सबसे खतरनाक टी20 गेंदबाज़ों में शुमार किया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement