Ramiz Raja: 'कप्तान' इमरान खान के बाद अब रमीज राजा की बारी, PCB के चेयरमैन पद से दे सकते हैं इस्तीफा

पाकिस्तान में इमरान खान की कुर्सी छिन गई है और अब उसका असर दिखना शुरू होने लगा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा भी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं.

Advertisement
Ramiz Raja (File) Ramiz Raja (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST
  • पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा दे सकते हैं इस्तीफा
  • इमरान खान के पीएम पद से हटने का असर

पाकिस्तान (Pakistan) में जारी राजनीतिक भूचाल से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भी खुद को नहीं बचा पाया. शनिवार देर रात इमरान खान (Imran Khan) के प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) भी इस्तीफा दे सकते हैं.

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इमरान खान के पद छोड़ने के बाद रमीज राजा भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन का पद छोड़ने का मन बना रहे हैं. रमीज राजा ने पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन का पद संभाला था. 

Advertisement

रमीज राजा जल्द देंगे इस्तीफा

ऐसा माना जाता है कि इमरान खान से बेहतर संबंधों की बदौलत ही रमीज राजा को पिछले साल यह पद मिला था. सूत्रों की मानें तो रमीज राजा ने नेशनल एसेंबली में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो जाने के बाद अपने करीबी लोगों से चेयरमैन पद छोड़ने को लेकर चर्चा की है.

रमीज राजा दुबई में ICC की एक मीटिंग में शामिल होने के बाद अपने पद से इस्तीफा सौंप सकते हैं. रमीज राजा अभी दुबई में ही मौजूद हैं. 

पाकिस्तान में हुए राजनीतिक बदलाव के बाद माना जा रहा है कि अगले हफ्ते से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. रमीज राजा को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ही इस पद पर नियुक्त किया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रमीज राजा के नेतृत्व में लगभग 6 महीने ही काम किया. इसी बीच पाकिस्तान ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान में ही 3 टेस्ट, 3 वनडे और 1 टी-20 मुकाबले की सीरीज भी खेली है. 

Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मौजूदा समय में एक चार देशों की वनडे सीरीज के लिए ICC और विभिन्न बोर्ड से बात कर रहे हैं. पाकिस्तान में काफी दिनों से चल रही राजनीतिक सरगर्मी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद पाकिस्तान को जल्द ही एक नया नेतृत्व मिलेगा. इस नेतृत्व के बदलाव पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भी देखने को मिलेंगे.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement