Ramiz Raja PCB: पाकिस्तान बोर्ड की नकली धमकी, कुर्सी जाने के बाद ICC के सामने खुली रमीज राजा की पोल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा भारत को धमकी दी थी कि वह अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से नाम वापस ले लेगा. यह बात उन्होंने बतौर पीसीबी अध्यक्ष कही थी. मगर अब खुलासा हुआ है कि यह धमकी नकली थी. खुद रमीज ने आईसीसी के सामने इस बात को स्वीकार किया है...

Advertisement
Ramiz Raja and Jay Shah (Getty) Ramiz Raja and Jay Shah (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:06 AM IST

Ramiz Raja PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा की कुर्सी तो चली ही गई. अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और दुनिया वालों के सामने उनकी एक पोल भी खुल गई है. रमीज ने पीसीबी अध्यक्ष रहते हुए भारत को धमकी दी थी कि वह अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से नाम वापस ले लेगा. मगर अब यह धमकी नकली निकली है.

Advertisement

यह बात पीसीबी ने खुद आईसीसी के सामने कुबूल की है. इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से दी है. दरअसल, अगले साल पहले पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप खेला जाएगा. इसको लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी.

नकली निकली पाकिस्तान की ये धमकी

फिर क्या था. इस पर आगबबूला होकर रमीज राजा ने बयान दे डाला था कि यदि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं आएगी. तब भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पाकिस्तान टीम अपना नाम वापस ले लेगी. इस धमकी को लेकर अब रमीज राजा और पीसीबी की किरकिरी हो गई है. 

आईसीसी के सामने पीसीबी ने यह माना है कि भारत पर दबाव बनाने के लिए यह सिर्फ नकली धमकी दी गई थी. इसमें कोई सच्चाई नहीं थी. पाकिस्तान टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार है. पीसीबी ने यह धमकी इसलिए दी थी, ताकि भारत पर दबाव बने और वह एशिया कप के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजने के लिए राजी हो जाए. मगर पाकिस्तान की इस धमकी की पोल खुल गई है.

Advertisement

'एशिया कप को शिफ्ट किया, तो...', पाकिस्तान ने फिर दी भारत को धमकी

आईसीसी के सामने रमीज राजा ने मानी ये बात

बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड ने पाकिस्तान दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज क्लीन स्वीप से जीती है. इसको लेकर ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैफ अलार्डिस समेत कई अधिकारी भी मुख्य अतिथि बनकर पाकिस्तान पहुंचे थे. इसी दौरान आईसीसी अधिकारियों ने रमीज राजा से उनके धमकी वाले बयान को लेकर बात की. तभी रमीज ने बताया कि यह धमकी नकली थी. यह सिर्फ भारत को डराने के लिए दी थी.

सूत्रों के मुताबिक, 'रमीज राजा ने आईसीसी अधिकारियों को विश्वास दिलाया है कि बोर्ड ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम को भारत नहीं भेजने का कोई फैसला नहीं किया है. ना ही इस वर्ल्ड कप का बायकॉट किया है. यह बयान इसलिए दिया था, क्योंकि पीसीबी भारतीय बोर्ड पर दबाव बनाना चाहता था कि वह एशिया कप के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेज सके.'

भारत के खिलाफ बयान या कुछ और? क्यों हुई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से रमीज राजा का छुट्टी

पाकिस्तान के सामने चैम्पियंस ट्रॉफी भी छिनने का डर

पाकिस्तान की मेजबानी में 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी भी होनी है. भारत के पाकिस्तान दौरा नहीं करने के कारण इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान से शिफ्ट करने की चर्चा हो रही है. इस पर रमीज राजा ने आईसीसी अधिकारियों से कहा है कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी को शिफ्ट ना करें. सूत्रों के मुताबिक, 'रमीज राजा ने साफ कहा है कि भारत यदि पाकिस्तान का दौरा नहीं करता है, तो उसके कारण चैम्पियंस ट्रॉफी को शिफ्ट नहीं किया जाना चाहिए.'

Advertisement

'रमीज ने कहा कि इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान ने काफी इन्वेस्ट किया है. पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए बिल्डिंग निर्माण और बाकी नवीनीकरण के लिए काफी निवेश किया है. ऐसे में टूर्नामेंट शिफ्ट नहीं किया जाना चाहिए. रमीज ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी उसे भारत समेत बाकी देशों की रजामंदी के बाद ही मिली थी. ऐसे में कोई भ्रम नहीं होना चाहिए.'

बता दें कि भारतीय टीम ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था. तब भी एशिया कप के लिए ही यह दौरा हुआ था. साथ ही राजनीतिक तनाव के चलते दोनों टीमों के बीच एक दशक से द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं हुई है. भारत-पाकिस्तान के बीच पिछली सीरीज 2012 में हुई थी. तब पाकिस्तान ने ही भारत का दौरा किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement