इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने कोविड-19 से लड़ाई में भारत के लोगों की मदद के लिए 7.5 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. खिलाड़ियों के साथ ही टीम के मालिक और टीम प्रबंधन ने फंड जुटाने का काम किया है.
यह फ्रेंचाइजी रॉयल राजस्थान फाउंडेशन और ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट के साथ मिलकर फंड जमा करने का काम कर रही है. बता दें कि ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट भारत सरकार के साथ मिलकर काम करता है. राजस्थान रॉयल्स ने बयान जारी कर कहा, 'हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कोविड-19 वायरस से भारत में प्रभावित लोगों को तुरंत मदद पहुंचाने के लिए हमने 7.5 करोड़ रुपये का योगदान दिया है.'
फ्रेंचाइजी ने आगे कहा कि खिलाड़ियों के साथ मिलकर टीम मालिकों और टीम प्रबंधन ने फंड जुटाया है. राजस्थान रॉयल्स की कल्याणकारी संस्था रॉयल राजस्थान फाउंडेशन (आरआरएफ) और ब्रिटिश एशियाई ट्रस्ट (बीएटी) साथ काम कर रहे हैं.
फ्रेंचाइजी ने कहा कि टीम के मालिकों और उसके खिलाड़ियों के एक साथ आने से मौजूदा संकट से निपटने में मदद मिलेगी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने 38 लाख और ब्रेट ली ने 40 लाख रुपये देने की घोषणा की. कमिंस ने सोमवार को भारत में कोविड-19 मामलों से भरे अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति के लिए ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50,000 डॉलर दान देने की घोषणा की थी.
वहीं, ली ने इस पहल की शुरुआत करने के लिए पैट कमिंस का आभार जताया. 44 साल के ब्रेट ली ने लिखा, 'भारत हमेशा मेरे लिए दूसरे घर जैसा रहा है. मुझे यहां पर लोगों से पेशेवर करियर और संन्यास के बाद भी जो प्यार मिला है उसके लिए मेरे दिल में एक खास जगह है.'
दिल्ली कैपिटल्स ने डेढ़ करोड़ रुपये दिए
इंडियन प्रीमियर लीग की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने कोरोना महामारी के खिलाफ दिल्ली की जंग में सहायता के लिए डेढ़ करोड़ रुपये दिए. इस रकम का इस्तेमाल जरूरी चिकित्सा आपूर्ति, आक्सीजन सिलेंडर और कोविड किट खरीदने में किया जाएगा.
आईपीएल टीम ने एक बयान में कहा, ‘टीम और इसके संरक्षक जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन और जीएमआर वरालक्ष्मी फाउंडेशन ने दिल्ली स्थित एनजीओ हेमकुंट फाउंडेशन और उदय फाउंडेशन को डेढ करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की पेशकश की है.’
दिल्ली टीम के सीईओ विनोद बिष्ट ने कहा, ‘संकट की इस घड़ी में दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली के नागरिकों के साथ खड़ी है, जिनका कोरोना महामारी के खिलाफ एक-दूसरे की मदद का जज्बा काबिले तारीफ है. हम उन्हें सहयोग देकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.’
ये भी पढ़ें
aajtak.in