पाकिस्तान के खिलाफ रविवार (4 सितंबर) को होने वाले मैच से पहले भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. राहुल ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की रणनीति पर बात की, कई बार हंसी-मज़ाक भी किया. इस दौरान एक सवाल के जवाब में जब वह कुछ बोल रहे थे, तब एक शब्द को बोलने में वह शरमा गए और हंस पड़े. राहुल द्रविड़ का यह अंदाज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल द्रविड़ से भारत और पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ों को लेकर सवाल हुआ. इसका जवाब देते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे पास भी काफी बेहतरीन बॉलिंग अटैक है, जो नतीजे देता हैं. भले ही वह... एक शब्द मैं इस्तेमाल करना चाहता हूं लेकिन यहां पर इस्तेमाल नहीं कर सकता हूं...’ (सभी हंसते हैं..)
राहुल द्रविड़ बोले, ‘वो शब्द मेरे दिमाग में आ रहा है, लेकिन मैं बोल नहीं पा रहा हूं. वह चार कैरेक्टर का शब्द है, जो S से शुरू होता है. मतलब काफी ग्लैमरस नहीं होगा (बॉलिंग अटैक) लेकिन हमारा बॉलिंग अटैक भी बढ़िया रिजल्ट दे सकता है.’
जब राहुल द्रविड़ ने बताया कि वह S से शुरू होने वाला शब्द बोलना चाहते थे, तब ट्विटर पर फैन्स ने इसका अंदाज़ा लगा ही लिया. दरअसल, राहुल द्रविड़ यहां ‘Sexy’ शब्द बोलने की कोशिश में थे, जो कि पाकिस्तानी बॉलिंग अटैक के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.
राहुल द्रविड़ का यह वीडियो ट्विटर पर जमकर वायरल हुआ और लोगों ने राहुल द्रविड़ के सेंस ऑफ ह्यूमर की जमकर तारीफ की. बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में भारतीय टीम बड़े मिशन पर निकली है, जहां उसके सामने एशिया कप, टी-20 वर्ल्डकप और वनडे वर्ल्डकप है.
aajtak.in