IPL ट्रेड अफवाहों पर रविचंद्रन अश्विन का पलटवार, CSK से मांगी सफाई

आर अश्विन ने आईपीएल 2026 सीजन से पहले अपने ट्रेड को लेकर चल रही अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी और चेन्नई सुपर किंग्स से स्पष्ट जवाब मांगा. 2025 मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ रुपये में खरीदे गए अश्विन का सीजन निराशाजनक रहा, जिसमें उन्होंने 9 मैचों में 7 विकेट और सिर्फ 33 रन बनाए. उन्होंने कहा कि हर सीज़न के बाद फ्रेंचाइज़ी को खिलाड़ी को रिटेन या रिलीज़ करने की जानकारी देनी चाहिए.

Advertisement
Ashwin said that he has asked CSK for clarity (Courtesy: AP) Ashwin said that he has asked CSK for clarity (Courtesy: AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

आईपीएल 2026 सीजन से पहले रविचंद्रन अश्विन ने अपने ट्रेड को लेकर चल रही अफवाहों पर पहली बार खुलकर बात की. अश्विन ने बताया कि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से इस पर स्पष्ट जवाब मांगा है. 2025 मेगा ऑक्शन में CSK ने अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो उनके लिए भावुक ‘होमकमिंग’ जैसा पल था. लेकिन यह सीजन उनके लिए निराशाजनक रहा.

Advertisement

अश्विन ने 9 मैचों में सिर्फ 7 विकेट लिए, औसत 40.43 और इकॉनमी 9.13 रही. बल्ले से भी उनका योगदान सिर्फ 33 रन रहा. आईपीएल करियर में यह पहला मौका था, जब उन्होंने किसी सीजन में 12 से कम मैच खेले. हाल ही में रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्होंने CSK से अपने भविष्य को लेकर बात की है और वह टीम छोड़ने पर विचार कर सकते हैं.

अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने कहा, 'RR में खेलते समय पहले साल के बाद मुझे CEO का मेल आता था, जिसमें परफॉर्मेंस, उम्मीदें और कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल की बात होती थी. हर सीजन के बाद फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी होती है कि खिलाड़ी को बताए कि वह रिटेन होगा या रिलीज.'

‘नहीं पता अफवाहें कौन फैला रहा है’

अश्विन ने कहा कि खिलाड़ी को यह अधिकार है कि वह रिटेन होने या न होने पर फ्रेंचाइजी से बात करे. फिलहाल उनका भविष्य उनके हाथ में नहीं है और जो भी खबरें चल रही हैं, वे खिलाड़ियों की ओर से नहीं आ रहीं.

Advertisement

 अश्विन ने कहा, 'मेरे या संजू को लेकर जो खबरें आ रही हैं, वे खिलाड़ियों की तरफ से नहीं हैं. शायद यह अफवाहें फ्रेंचाइजी की तरफ से आ रही हों, लेकिन मुझे नहीं पता इन्हें कौन फैला रहा है.'

आईपीएल ट्रेड विंडो आमतौर पर सीजन खत्म होने के एक महीने बाद खुलती है और अगले ऑक्शन से एक हफ्ते पहले तक चलती है.

ये भी पढ़ें - IPL 2026: संजू सैमसन का कटेगा राजस्थान रॉयल्स से पत्ता, CSK में होगी एंट्री..? जानें पूरा मामला 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement