पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 सीजन में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) टीम चैम्पियन बनी. उसने पहली बार खिताब जीता है. शाहीन शाह आफरीदी की कप्तानी में लाहौर टीम ने फाइनल मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) टीम को 42 रन से करारी शिकस्त दी.
मैच में लाहौर टीम के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी. इसके बाद टीम ने 5 विकेट गंवाकर 180 रन बनाए. जवाब में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान टीम 19.3 ओवर में 138 रन बनाकर सिमट गई.
41 साल के हफीज ने जड़े 69 रन
मैच में लाहौर टीम के लिए 41 साल के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने 46 बॉल पर ताबड़तोड़ 69 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 9 चौके जमाए. उनके बाद आखिर में हैरी ब्रूक ने 22 बॉल पर 41 रन जड़ दिए. उन्होंने तीन छक्के और दो चौके लगाए. मुल्तान टीम के लिए आसिफ आफरीदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
बॉलिंग में भी दो विकेट लेकर चमके हफीज
181 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी डिफेंडिंग चैम्पियन मुल्तान टीम ने 50 रन के अंदर ही टॉप-4 विकेट गंवा दिए थे. इन झटकों के बाद टीम को संभलने का मौका नहीं मिला और 138 रन तक आते-आते पूरी टीम सिमट गई. टीम के लिए खुशदिल शाह ने 32 और टिम डेविड ने 27 रन की पारी खेली. इनके अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. बॉलिंग में लाहौर टीम के कप्तान शाहीन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. हफीज ने गेंदबाजी में भी शानदार काम किया और 23 रन देकर 2 शिकार किए. दो विकेट जमान खान को भी मिले.
किस टीम ने जीते कितने PSL खिताब?
2016 से शुरू हुए पीएसएल में अब तक इस्लामाबाद यूनाइटेड ने सबसे ज्यादा 2 बार खिताब जीता है. पहला सीजन भी इसी टीम ने जीता था. इस्लामाबाद के अलावा पेशावर जाल्मी, क्वैटा ग्लेडिएटर, कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स ने 1-1 बार खिताबा जीता. पीएसएल का 2021वां सीजन मुल्तान टीम ने जीता था. अब यह खिताब लाहौर ने उनसे छीन लिया है. लाहौर कलंदर्स का यह दूसरा फाइनल था. इससे पहले 2020 में उसे कराची के हाथों हार मिली थी.
aajtak.in