PSL के शुरू होने से पहले बड़ा हादसा, घायल हुआ ये खिलाड़ी, लगे 7 टांके

लाहौर कलंदर्स के सीईओ समीन राणा ने उम्मीद जताई है कि 34 वर्षीय डंक जल्द ठीक हो जाएंगे और 9 जून को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैच में खेलेंगे.

Advertisement
Ben Dunk Injured Ben Dunk Injured

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST
  • कैच लेने के दौरान घायल हुए लाहौर कलंदर्स के विकेटकीपर बेन डंक
  • PSL-2021 का दूसरा हिस्सा 9 जून से हो रहा शुरू

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) -2021 के दोबारा शुरू होने से पहले हादसा हो गया है. लाहौर कलंदर्स के विकेटकीपर बेन डंक घायल हो गए हैं. ये हादसा प्रैक्टिस के दौरान हुआ. डंक कैच लेने का प्रयास कर रहे थे और गेंद तेजी से उनके चेहरे पर लग गई. उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया. उनके होठों की सर्जरी की गई और 7 टांके लगाए गए हैं.

Advertisement

हालांकि लाहौर कलंदर्स के सीईओ समीन राणा ने उम्मीद जताई है कि 34 साल के डंक जल्द ठीक हो जाएंगे और 9 जून को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैच में खेलेंगे. लाहौर टीम ने इस सीजन में चार मैच खेले हैं और तीन में उसे जीत मिली है. वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. 

डंक ने चार मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 40 की औसत से कुल 80 रन बनाए हैं. लाहौर कलंदर्स की कप्तानी सोहेल अख्तर के हाथों में हैं. टीम में शाहीन शाह अफरीदी, फखर जमां, मोहम्मद हफीज जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. लाहौर की टीम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अलावा राशिद खान और समित पटेल जैसे विदेशी खिलाड़ी भी हैं. 

हाल ही में टीम ने शाहीन आफरीदी को प्रमोट करके उपकप्तान बनाया है. शाहीन ने पिछले दो वर्षों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. बाएं हाथ का ये गेंदबाज हमेशा की तरह गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेगा और टीम को शुरुआती सफलता दिलाने की कोशिश करेगा. लाहौर की टीम अब तक एक बार भी PSL का खिताब नहीं जीत पाई है. टीम PSL-2021 के दूसरे हिस्से में अपने अच्छे फॉर्म को जारी रखने की उम्मीद करेगी और ट्रॉफी के सूखे को समाप्त करना चाहेगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement