Pro Kabaddi League: दिल्ली ने दिखाई 'दबंगई', यूपी योद्धा ने गुजरात से खेला ड्रॉ

प्रो कबड्डी में 30 दिसंबर को पहला मुकाबला जयपुर पिंक पैथर्स और यू मुंबा के बीच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला शाम 8:30 बजे हरियाणा स्टीलर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
Pro Kabaddi League (Twitter/ProKabaddi) Pro Kabaddi League (Twitter/ProKabaddi)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST
  • दबंग दिल्ली ने बंगाल वारियर्स को धोया
  • यूपी योद्धा ने गुजरात के खिलाफ खेला ड्रॉ

प्रो कबड्डी लीग में खेले गए मुकाबलों में एकबार फिर से फैंस को दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिली. बुधवार को खेले गए पहले मुकाबले में दबंग दिल्ली ने बंगाल वारियर्स के खिलाफ एक बड़े अंतर से जीत दर्ज की वहीं यूपी योद्धा ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ ड्रॉ खेला.

दबंग दिल्ली ने बंगाल के खिलाफ 52-35 से जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल पर अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है. वहीं यूपी योद्धा ने गुजरात के खिलाफ 32-32 के स्कोर से ड्रॉ खेला. 

Advertisement


दबंग दिल्ली बनाम बंगाल वारियर्स 

दबंग दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने 24 प्वाइंट्स बनाकर बंगाल के खिलाफ एक बड़ी जीत दिलाई. नवीन ने 25 रेड में 24 प्वाइंट्स हासिल किए. नवीन कुमार को रेड में अंक लेने से रोकने में बंगाल वॉरियर्स के डिफेंडर पूरी तरह से नाकाम नजर आ रहे थे.

नवीन के अलावा विजय मलिक ने भी कुल 10 प्वाइंट्स हासिल कर दबंग दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई. वहीं बंगाल वारियर्स की तरफ से मनिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 16 प्वाइंट्स जुटाए. बंगाल वारियर्स का डिफेंस दिल्ली के सामने पूरी तरह से नाकाम दिखा. 

यूपी योद्धा बनाम गुजरात जायंट्स

यूपी योद्धा और गुजरात के बीच मुकाबला 32-32 की बराबरी पर खत्म हुआ लेकिन इस मुकाबले की शुरुआत में गुजरात जायंट्स ने अपना दबदबा बनाकर रखा था. दूसरे हाफ में प्रदीप नरवाल के खेल के सामने गुजरात थोड़ा पिछड़ती दिखी और वहीं से यूपी योद्धा को मुकाबले में वापसी का मौका मिल गया.

Advertisement

प्रदीप नरवाल ने मुकाबले में 11 अंक झटककर गुजरात के सामने यूपी योद्धा की वापसी कराई. गुजरात के लिए इस मुकाबले में सबसे प्वाइंट्स राकेश नरवाल (13) ने बनाए. 

प्रो कबड्डी में अगले मुकाबले

प्रो कबड्डी में 30 दिसंबर को पहला मुकाबला जयपुर पिंक पैथर्स और यू मुंबा के बीच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला शाम 8:30 बजे हरियाणा स्टीलर्स और बैंगलूरू बुल्स के बीच खेला जाएगा. बंगाल के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली दबंग अंकतालिका में नंबर 1 पर बरकरार है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement