Prithvi Shaw India vs New Zealand: भारतीय टीम के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ इन दिनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. करीब डेढ़ साल बाद टीम इंडिया में उनकी वापसी हुई है. पृथ्वी शॉ को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज लिए भारतीय स्क्वॉड में जगह मिली है. इसको लेकर पृथ्वी शॉ बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
पृथ्वी शॉ ने एक वीडियो मैसेज जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि टीम इंडिया में सेलेक्शन के बाद उनकी फैमिली, दोस्त और करीबी रिश्तेदार बेहद खुश हुए. टीम इंडिया में सेलेक्शन के बाद पृथ्वी शॉ के पास इतने फोन और मैसेज आए कि उनका मोबाइल ही हैंग हो गया था.
'मैं डर गया था कि आखिर हुआ क्या है'
युवा ओपनर पृथ्वी शॉ का यह वीडियो मैसेज बीसीसीआई ने शेयर किया है. इसमें इस युवा ओपनर ने कहा, 'टीम इंडिया में सेलेक्शन के बाद मेरे पिता और बाकी सभी बेहद खुश हुए. बड़े लंबे समय बाद टीम इंडिया में मेरा सेलेक्शन हुआ है. इसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की है. रात को करीब 10.30 बजे टीम इंडिया का ऐलान किया गया था. उस वक्त में सो रहा था.'
पृथ्वी शॉ ने आगे कहा, 'मेरा मोबाइल साइलेंट था. बीच में जब में उठा, तब मैंने देखा कि कई सारे फोन कॉल्स और मैसेज आए थे. इससे मेरा मोबाइल हैंग हो गया था. मैं समझ नहीं पा रहा था और डर गया था कि आखिर हुआ क्या है. तब मुझे पता चला कि टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मेरा सेलेक्शन हो गया है. मेरे पिता और करीबी दोस्तों ने मुझे बताया. '
रणजी मैच में खेली 379 रनों की पारी
बता दें कि पृथ्वी शॉ ने जुलाई 2021 के बाद से ही भारतीय टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला है. उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए असम के खिलाफ मैच में 383 गेंदों पर 379 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में पृथ्वी शॉ ने 4 छक्के और 49 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 98.96 का रहा. इस पारी के बाद से ही सोशल मीडिया पर पृथ्वी शॉ ट्रेंड में आए थे. इसी पारी के दम पर पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया में जगह मिली.
टी20 सीरीज के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें:
भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.
न्यूजीलैंड टीम: मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनेर.
aajtak.in