Prithvi Shaw Double Century: वनडे में दोहरा शतक जड़ ठोकी वर्ल्ड कप की दावेदारी, पृथ्वी शॉ ने मचाया तूफान

इस समय इंग्लैंड में वनडे कप टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ ने बल्ले से तूफान मचा रखा है. नॉर्थम्पटनशर टीम के लिए खेलते हुए शॉ ने समरसेट के खिलाफ दोहरा शतक जमाया. इसी के साथ वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी ठोक दी है...

Advertisement
भारतीय टीम के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड के वनडे कप टूर्नामेंट में दोहरा शतक जमाया. (Getty) भारतीय टीम के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड के वनडे कप टूर्नामेंट में दोहरा शतक जमाया. (Getty)

aajtak.in

  • नॉर्थहैम्पटन,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

Prithvi Shaw Double Century: भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में अपने बल्ले से तूफान मचा रखा है. पृथ्वी शॉ इस समय इंग्लैंड में वनडे कप खेल रहे हैं. यहां उन्होंने वनडे मैच में दोहरा शतक जड़कर दिग्गजों को अपना मुरीद कर दिया है. साथ ही इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है. बता दें कि वर्ल्ड कप इसी साल 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में खेला जाएगा.

Advertisement

पृथ्वी शॉ इस समय वनडे कप में नॉर्थम्पटनशर टीम के लिए खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक तीन मैच खेले. तीसरे मैच में पृथ्वी शॉ ने 153 गेंदों पर 244 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 28 चौके और 11 छक्के जमाए. यह पृथ्वी शॉ का लिस्ट-ए क्रिकेट में दूसरा दोहरा शतक है. पृथ्वी ने लिस्ट-ए में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. इससे पहले इस प्रारूप में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 227 रन था, जो उन्होंने फरवरी 2021 में विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से पुदुचेरी के खिलाफ बनाया था.

क्ल‍िक करें: पृथ्वी शॉ की 'गर्लफ्रेंड' हैं मॉडल, इस VIRAL सॉन्ग में मचाया तहलका!

पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में लगाया रनों का अंबार

23 साल के पृथ्वी शॉ ने अपना शतक 81 गेंदों पर पूरा किया था. इसके बाद उन्होंने अपना गियर बदला और अगला शतक सिर्फ 48 गेंदों पर जड़ दिया. ओपनिंग आते ही पृथ्वी शॉ समरसेट के गेंदबाजों पर बुरी तरह टूट पड़े थे. इस पारी के बदौलत पृथ्वी शॉ ने कई सारे रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं.

Advertisement

पृथ्वी शॉ की पारी के बदौलत ग्रुप-बी के मुकाबले में उनकी टीम नॉर्थम्पटनशर ने समरसेट के खिलाफ 8 विकेट पर 415 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में समरसेट की टीम 45.1 ओवरों में 328 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह पृथ्वी शॉ ने अपनी टीम को 87 रनों से मैच जिताया. मैच में शॉ का स्ट्राइक रेट 159.47 का रहा.

भारतीय युवा ओपनर पृथ्वी शॉ ने इस पारी के बदौलत इंग्लैंड में सौरव गांगुली की वनडे क्रिकेट में खेली गई सबसे ज्यादा 183 रनों की पारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब पृथ्वी शॉ इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रनों की वनडे पारी खेलने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

इस पारी के दम पर पृथ्वी शॉ ने बनाए ये दमदार रिकॉर्ड

- पृथ्वी शॉ ने वनडे कप में ओवरऑल बेस्ट पर्सनल स्कोर बनाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ओली रॉबिन्सन के नाम था, जिन्होंने 2022 में केंट के लिए खेलते हुए 206 रन बनाए थे.
- इसके साथ ही पृथ्वी शॉ अपनी टीम नॉर्थम्पटनशर के लिए भी वनडे कप में बेस्ट स्कोर बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने सैफ जाइब (136 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा.
- पृथ्वी शॉ रोहित शर्मा के बाद लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय और ओवरऑल चौथे प्लेयर बन गए. रोहित के नाम 3 दोहरे शतक हैं. वहीं अली ब्राउन और ट्रैविस हेड के नाम भी दो-दो दोहरे हैं.
- पृथ्वी शॉ ने वनडे कप में किसी भारतीय द्वारा बेस्ट स्कोर का चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
- पृथ्वी शॉ वन-डे कप में दोहरा शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement