पोंटिंग और गिलक्रिस्ट करेंगे बुशफायर क्रिकेट मैच में कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयानक आग से प्रभावित लोगों की मदद करने के मकसद से धन जुटाने के लिए यह चैरिटी क्रिकेट मैच रविवार को खेला जाएगा.

Advertisement
Bushfire Cricket Bash charity match (@cricketcomau) Bushfire Cricket Bash charity match (@cricketcomau)

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 06 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

  • चैरिटी मैच 10-10 ओवरों का होगा
  • जिसमें 5 ओवर पावरप्ले के होंगे

ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट रविवार को मेलबर्न जक्शन ओवल मैदान होने वाले बुशफायर क्रिकेट बैश चैरिटी मैच (Bushfire Cricket Bash charity match) में अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी करेंगे. यह मैच पोंटिंग एकादश और शेन वॉर्न एकादश के बीच खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयानक आग से प्रभावित लोगों की मदद करने के मकसद से धन जुटाने के लिए इस चैरिटी क्रिकेट मैच का आयोजन पहले शनिवार को किया जाना था.

Advertisement

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार, लेकिन अब बारिश के अनुमान के कारण यह मैच अब सिडनी की बजाय रविवार को मेलबर्न में खेला जाएगा. वॉर्न एकादश टीम की कप्तानी वॉर्न को करनी थी, लेकिन उस तारीख को वह उपलब्ध नहीं रहेंगे, इसलिए गिलक्रिस्ट को अब वॉर्न एकादश की कप्तानी करनी है.

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पोंटिंग एकादश टीम के कोच होंगे. जहां एक ओर सचिन को पोंटिंग एकादश टीम का कोच चुना गया है, तो वहीं वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श को वॉर्न एकादश टीम का कोच नियुक्त किया गया है.

यह चैरिटी मैच 10-10 ओवरों का होगा, जिसमें पांच ओवर पावरप्ले के होंगे. गेंदबाजों के लिए ओवर करने की कोई सीमा नहीं होगी. इस मैच से एकत्रित धन ऑस्ट्रेलियाई रेड क्रॉस आपदा एवं राहत बचाव फंड को दान किया जाएगा.

Advertisement

ये खिलाड़ी होंगे शामिल- रिकी पोंटिंग (कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान), ब्रायन लारा, युवराज सिंह, वसीम अकरम, जस्टिन लैंगर, मैथ्यू हेडन, शेन वॉटसन, एंड्रयू साइमंड्स, ब्रैड हेडिन, ब्रेट ली, एलेक्स ब्लैकवेल , डेन क्रिस्टियन, निक रिवोल्ड, एलिसे विलानी, ल्यूक हॉज, कैम स्मिथ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement