Renuka Singh Team India: 'रेणुका की स्विंग का तोड़...', टीम इंडिया की इस स्टार के फैन बने पीएम मोदी

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला टीम के शानदार प्रदर्शन में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर का काफी अहम योगदान रहा. रेणुका सिंह ने 5 मैचों में 9.45 की औसत ने 11 विकेट चटकाए, जिसमें से दो 4 विकेट हॉल शामिल रहे. वह इस टूर्नामेंट में विकेट चटकाने के मामले में सबसे टॉप पर रहीं.

Advertisement
रेणुका सिंह (@Getty) रेणुका सिंह (@Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST
  • रेणुका सिंह ने CWG में किया शानदार प्रदर्शन
  • पीएम मोदी ने की रेणुका सिंह की तारीफ

भारतीय महिला टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम के पास वैसे तो गोल्ड मेडल जीतने का सुनहरा मौका था लेकिन आखिरी ओवर्स में लगातार विकेट गंवाने के चलते टीम इंडिया को फाइनल मैच में 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा. खैर सिल्वर मेडल जीतना भी गोल्ड मेडल जीतने जैसा ही था.

Advertisement

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों से पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने आवास पर मुलाकात की. इस दौरान अपने स्पीच में पीएम मोदी ने खासतौर पर तेज गेंदबाज रेणुका सिंह का जिक्र किया.  पीएम मोदी ने कहा कि रेणुका सिंह का प्रदर्शन  दूर-सुदूर के क्षेत्रों में भी बेटियों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करेगा.'

पीएम मोदी ने कही ये बात

पीएम ने कहा, 'हरमनप्रीत के नेतृत्व में क्रिकेट में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है. सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है लेकिन रेणुका सिंह की स्विंग का तोड़ किसी के पास नहीं हैं. दिग्गजों के बीच टॉप विकेट टेकर रहना कोई कम उपलब्धि नहीं है. इनके चेहरे पर भले ही शिमला की शांति रहती हो, पहाड़ों की मासूम मुस्कान रहती हो. लेकिन उनका आक्रामक खेल बड़े-बड़े बैटर्स के हौसले पस्त कर देता है. ये प्रदर्शन निश्चित रूप से दूर-सुदूर के क्षेत्रों में भी बेटियों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करेगा.'

Advertisement

रेणुका ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कॉमनवेल्थ गेम्स में 2022 रेणुका सिंह ने 5 मैचों में 9.45 की औसत ने 11 विकेट चटकाए, जिसमें से दो 4 विकेट हॉल शामिल रहा. वह इस टूर्नामेंट में विकेट चटकाने के मामले में सबसे टॉप पर रहीं. रेणुका सिंह ने जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले ग्रुप मैच में 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए थे. फिर इसके बाद बारबाडोस के खिलाफ रेणुका सिंह ने 4 ओवर में महज 10 रन देकर 4 विकेट चटका दिए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement