Pat Cummins ODI Captain: टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन के आगाज से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. हालांकि यह बदलाव वनडे फॉर्मेट के लिए किया गया है. स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस को अब ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम की कप्तानी सौंप दी गई है.
कप्तानी के साथ ही पैट कमिंस के कंधों पर पर टीम को वनडे वर्ल्ड कप जिताने की जिम्मेदारी भी रहेगी. क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप भी अगले ही साल के शुरुआत में होने वाला है. बता दें कि पैट कमिंस पहले से ही ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने घर में शुरु होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है. यह भी घरेलू सीरीज ही रहेगी. इसी सीरीज से 29 साल के पैट कमिंस वनडे फॉर्मेट में अपनी कप्तानी की शुरुआत करते नजर आएंगे. जबकि टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी एरॉन फिंच ही संभाल रहे हैं.
फिंच ने पिछले महीने ही संन्यास लिया
दरअसल, इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम की कप्तानी भी एरॉन फिंच ही संभाल रहे थे. मगर उन्होंने पिछले महीने ही (सितंबर) वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. यही वजह रही कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड को वनडे फॉर्मेट के लिए टीम का नया कप्तान नियुक्त करना था.
इस विचार विमर्श के बाद बोर्ड ने पैट कमिंस को ही कमान सौंप दी. फिंच ने केर्न्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 146वां और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था. हालांकि फिंच टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे.
वॉर्नर और स्मिथ भी कप्तानी की दावेदारी में थे
फिंच के रिटायरमेंट के बाद फैन्स को लग रहा था कि स्टीव स्मिथ या फिर डेविड वॉर्नर में से किसी एक को कप्तानी सौंपी जा सकती है. यह दोनों सीनियर भी हैं. मगर ऐसा नहीं हो सका है. वे कप्तानी की दौड़ से बाहर थे, क्योंकि उनके आजीवन कप्तानी पर बैन अभी भी लागू है.
यदि उन्हें कप्तानी सौंपने के लिए नियमों में काफी बदलाव करना पड़ता. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा, 'टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने के बाद से पैट कमिंस ने शानदार काम किया है.'
IPL स्टार हैं पैट कमिंस
पैट कमिंस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी अपनी धार दिखा चुके हैं. वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. कमिंस ने अब तक आईपीएल में 42 मैच खेले, जिसमें 45 विकेट लिए हैं. कमिंस ने पिछला सीजन केकेआर के लिए ही खेला था. हालांकि वह चोट के कारण सीजन से बाहर हो गए थे.
aajtak.in