Pakistan Vs West Indies: मैदान में पाकिस्तान का मैच देखने नहीं आ रहे फैंस, अब फ्री में एंट्री देगा PCB

पाकिस्तान की टीम इस वक्त घर में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज खेल रही है. लंबे वक्त के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पाकिस्तान में वापसी हुई है, लेकिन मैच देखने के लिए फैंस ही मैदान में नहीं आ रहे हैं.

Advertisement
Pakistan Vs West Indies Pakistan Vs West Indies

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की टेंशन बढ़ी
  • मैदान में दर्शकों की कमी, अब फ्री में मिलेगी एंट्री

पाकिस्तान में लंबे वक्त के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है. अब कई टीमों ने पाकिस्तान में आना शुरू कर दिया है. वेस्टइंडीज़ की टीम इस वक्त पाकिस्तान में है, हाल ही में टी-20 सीरीज खत्म हुई है और वनडे सीरीज शुरू होने वाली है. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए एक चिंता खड़ी हो गई है. 

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ की टी-20 सीरीज में फैंस स्टेडियम में नहीं आए. कराची के नेशनल स्टेडियम में हुए मुकाबले में फैंस काफी कम संख्या में पहुंचे, जिसकी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अब अपनी नीति पर विचार करना पड़ा है. 

अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे सीरीज के लिए फैंस के लिए फ्री एंट्री कर दी है. क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी ने इस मसले पर वर्चुअल मीटिंग की है और ये फैसला लिया है. कराची में ही 18 दिसंबर से वनडे सीरीज शुरू होनी है, जिसमें अब फैंस के लिए एंट्री फ्री होगी.
 

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने भी इस मसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को खरी-खोटी सुनाई थी. वसीम अकरम ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय सीरीज में फैंस का मैच देखने ना आना चिंता का विषय है, ऐसे में पीसीबी को पहले से ही इसको लेकर कदम उठाने चाहिए थे.  

वसीम अकरम ने ट्वीट किया था कि कराची में खाली स्टेडियम देखकर काफी दुख हुआ है, वो भी तब जब पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. पीसीबी को बताना चाहिए कि फैंस कहां हैं?

बता दें कि पाकिस्तान ने टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज़ को दो मैचों में मात दे दी है और 2-0 में सीरीज से आगे है. पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान, हैदर अली समेत अन्य खिलाड़ी इस सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement