पाकिस्तान के लिए एक बार फिर उनकी सबसे भरोसेमंद जोड़ी यानी बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान ने कमाल किया. पूरे टूर्नामेंट में दोनों संघर्ष करते रहे लेकिन सेमीफाइनल में कमाल कर दिया और शतकीय साझेदारी की. इसके बाद मैच में न्यूजीलैंड की वापसी मुश्किल रही. पाकिस्तान तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. न्यूजीेलैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 152 का स्कोर बनाया था, जवाब में पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच जीत लिया.
• बनाम भारत- 4 विकेट से हार
• बनाम जिम्बाब्वे- 1 रन से हार
• बनाम नीदरलैंड्स- 6 विकेट से जीत
• बनाम साउथ अफ्रीका- 33 रनों से जीत
• बनाम बांग्लादेश- 5 विकेट से जीत
• बनाम न्यूजीलैंड- 7 विकेट से जीत (सेमीफाइनल)
• फाइनल- 13 नवंबर
सिडनी में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 152 का स्कोर बनाया, जब न्यूजीलैंड बैटिंग कर रही थी तब ऐसा लगा कि यहां पिच काफी हरकत कर रही है और बल्लेबाजी मुश्किल है. लेकिन बाबर-रिजवान की जोड़ी ने ऐसी क्लास चलाई कि हर कोई हैरान हो गया. दोनों ही बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में फेल नज़र आए थे, लेकिन जहां टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी वहां उन्होंने कमाल किया. दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में 105 रनों की साझेदारी की.
बाबर आजम ने इस मैच में 53 और मोहम्मद रिजवान ने 57 रनों की पारी खेली. आखिर में मोहम्मद हारिस ने 26 बॉल में 30 रन बनाकर मैच को पाकिस्तान के पक्ष में कर दिया. पाकिस्तान ने इस मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की और आखिरी ओवर में जाकर 153 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया.
पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में जगह बना ली है. सिडनी में हुए मुकाबले में पाकिस्तान की न्यूजीलैंड पर 7 विकेट से दमदार जीत हुई. यह तीसरी बार है जब पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है और अब उसकी नज़र अपने दूसरे खिताब पर होगी. गुरुवार को भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल से तय हो जाएगा कि 13 नवंबर को फाइनल में पाकिस्तान किससे भिड़ेगा.
पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिर गया है, बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद रिजवान 57 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पाकिस्तान का स्कोर 132 रन हो गया है, दो विकेट गिर चुके हैं.
पाकिस्तान का पहला विकेट गिर गया है, कप्तान बाबर आजम 53 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 12.4 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 105/1 हो गया है, ऐसे में अब न्यूजीलैंड को यहां पर उम्मीद है कि मैच कुछ हदतक पलट सकता है.
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कमाल की पारी खेली है और इस वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक पूरा कर लिया है. बाबर ने 38 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की और फॉर्म में वापसी की. पूरे वर्ल्ड कप में बाबर आजम रनों के लिए तरस रहे थे, लेकिन अब जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वह फुल फॉर्म में आ गए हैं.
पाकिस्तान के लिए बाबर-रिजवान की जोड़ी ने कमाल कर दिया है. सिर्फ 8 ओवर में ही टीम का स्कोर 68 रन पर पहुंच गया है. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 153 रनों का टारगेट दिया है और अब जीत के लिए सिर्फ 85 रनों की जरूरत है.
पाकिस्तान के ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तूफानी शुरुआत की है. पाकिस्तान का स्कोर पावरप्ले में ही 50 के पार चला गया है और अब न्यूजीलैंड दबाव में आता दिख रहा है. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को सिर्फ 153 का टारगेट दिया है.
पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हुई हो गई है और बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत की है. 3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर बिना विकेट खोए 24 रन हो गया है.
पाकिस्तान के लिए इस मैच में उसके बॉलर्स ने कमाल कर दिया. शाहीन आफरीदी ने यहां 4 ओवर में सिर्फ 24 रन दिए और 2 विकेट लिए. जबकि मोहम्मद नवाज़ को एक विकेट मिला. खास बात यह रही कि पाकिस्तानी बॉलर्स ने न्यूजीलैंड को रन नहीं बनाने दिए और उसे बांधकर रखा.
सिडनी में खेले गए पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 153 रनों का टारगेट दिया है. डेरेल मिचेल की 53 और केन विलियमसन की 46 रनों की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड बड़ी मुश्किल इस टारगेट तक पहुंच पाया. अब पाकिस्तान को अगर फाइनल में पहुंचना है तो उसे इस लक्ष्य को हासिल करना होगा.
केन विलियमसन के आउट होने के बाद भी न्यूजीलैंड के स्कोर में तेजी नहीं आई है. 18 ओवर का मैच खत्म हो गया है और अब न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 133 रन बने हैं.
क्लिक करें: न्यूजीलैंड-PAK सेमीफाइनल के पहले ही ओवर में हुआ ड्रामा, 2 बार आउट हुआ बल्लेबाज
पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी ने आखिरकार केन विलियमसन को आउट कर दिया है. सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में केन विलियमसन 42 बॉल में सिर्फ 46 ही रन बना पाए. न्यूजीलैंड का स्कोर 117 रन पर 4 विकेट हो गया है. अब न्यूजीलैंड की पारी में 18 बॉल बाकी हैं.
न्यूजीलैंड का स्कोर 15 ओवर में 100 के पार पहुंच गया है, टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं. आखिरी पांच ओवर में अब न्यूजीलैंड को बड़े शॉट खेलने होंगे तभी सेमीफाइनल में सम्मानजनक स्कोर बन पाएगा. अभी केन विलियमसन और डिरेल मिचेल क्रीज पर हैं.
पहले सेमीफाइनल में दस ओवर का खेल हो गया है और न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 59 रन हो गया है. न्यूजीलैंड का स्कोर काफी खराब है और अब बड़ा स्कोर बनाने के लिए आखिरी 10 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी होगी.
पाकिस्तान सेमीफाइनल में अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा है. आठ ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 49 रन पर तीन विकेट हो गया है. मोहम्मद नवाज़ ने ग्लेन फीलिप्स को सिर्फ 6 रन के स्कोर पर कैच आउट कर लिया.
पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पूरे रंग में दिखाई पड़ रही है. पावरप्ले में न्यूजीलैंड ने दो विकेट गंवा दिए हैं. छठे ओवर की आखिरी बॉल पर पाकिस्तान को डेवॉन कॉन्वे का विकेट मिला. शादाब खान की डायरेक्ट हिट लगते ही डेवॉन कॉन्वे अपना विकेट गंवा बैठे. न्यूजीलैंड का स्कोर 6 ओवर में 38 रन पर दो विकेट हो गया है.
पांच ओवर का खेल हो गया है और न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी बैकफुट पर नज़र आ रही है. पांच ओवर मे सिर्फ 30 रन बने हैं और एक विकेट गिर गया है. न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन और डेवॉन कॉन्वे क्रीज़ पर मौजूद हैं.
पहले ही ओवर में विकेट गंवाने के बाद अब न्यूजीलैंड ने रनों की रफ्तार बढ़ा दी है. केन विलियमसन और डेवॉन कॉन्वे ने पारी को संभालने की कोशिश की है. 3 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट पर 19 रन हो गया है.
पाकिस्तान के लिए इस मैच में कमाल की शुरुआत हुई है. न्यूजीलैंड ने भले ही पहली बॉल पर चौका मार दिया हो, लेकिन तीसरी बॉल पर फिन एलेन के रूप में पहला विकेट भी गिर गया. शाहीन आफरीदी ने दूसरी बॉल पर भी विकेट लिया था, लेकिन अंपायर का फैसला बदला गया. हालांकि, तीसरी बॉल पर फिन एलेन फिर आउट हुए और अबकी बार यह फैसला सही था.
पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान की पहले बॉलिंग है, यहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. ऐसे में अब कीवी टीम की नज़र बड़ा स्कोर बनाने पर है. दोनों टीमों की प्लेइंग-11 ऐसी है...
पाकिस्तान- मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन आफरीदी
न्यूजीलैंड- फिन ऐलन, डिवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, जेम्स नीशाम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट
पाकिस्तान पांच विकेट से जीता
न्यूजीलैंड नौ विकेट से जीता
पाकिस्तान 6 विकेट से जीता
पाकिस्तान 5 विकेट से जीता
पाकिस्तान 4 विकेट से जीता
क्लिक करें: कहीं टी20 वर्ल्ड कप ना जीत जाए पाकिस्तान, 1992 में भी बने थे ऐसे ही हालात!
क्लिक करें: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड में सेमीफाइनल आज, ये हो सकती है प्लेइंग-11
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने हैं. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने शुरुआत भले ही बेहतर नहीं की थी, लेकिन टीम ने लगातार तीन मैच जीते और सेमीफाइनल में पहुंच गई. दूसरी ओर केन विलियमसन की अगुवाई में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है.