Pak Vs Ban: बांग्लादेश के खिलाफ हारते-हारते बचा पाकिस्तान, आखिरी ओवर में नसीब हुई जीत

टी-20 वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अब बांग्लादेश में टी-20 सीरीज खेलने पहुंची है. शुक्रवार को बांग्लादेश में पहला टी-20 मैच खेला गया, जहां पाकिस्तान की जीत हुई है.

Advertisement
Babar Azam Babar Azam

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की जीत
  • आखिरी ओवर में जाकर जीता मैच

Pak Vs Ban: टी-20 वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अब बांग्लादेश में टी-20 सीरीज खेलने पहुंची है. शुक्रवार को बांग्लादेश में पहला टी-20 मैच खेला गया, जहां पाकिस्तान की जीत हुई है. पाकिस्तान को ये जीत हासिल करने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े और आखिरी ओवर में लक्ष्य का पीछा कर पाई. 

बांग्लादेश द्वारा दिए गए 128 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी करते वक्त हालत खराब हुई. पाकिस्तान ने सिर्फ 6 ओवर के भीतर ही अपने टॉप 4 बल्लेबाजों को खो दिया और सिर्फ 29 के स्कोर पर 4 विकेट गिर गए थे.

Advertisement

लेकिन अंत में शादाब खान और मोहम्मद नवाज़ के कमाल के दम पर पाकिस्तान ने जीत हासिल की. शादाब ने सिर्फ 10 बॉल में 21 रन बनाए, जबकि नवाज ने 8 बॉल में 18 रन बना डाले. 

फेल रहा पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर

वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद रिजवान, कप्तान बाबर आजम, शोएब मलिक यहां बांग्लादेश के खिलाफ फेल रहे. ढाका में हो रहे इस मैच में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने सिर्फ 11, बाबर आजम ने सिर्फ 7 रन ही बनाए. वहीं, शोएब मलिक-हैदर अली तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. 

इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की थी और सिर्फ 127 का स्कोर खड़ा किया था. बांग्लादेश की शुरुआत भी पाकिस्तान की तरह ही खराब ही थी, बांग्लादेश के टॉप 3 बल्लेबाजों ने 1, 1 और 7 ही रन बनाए थे. बता दें कि इस सीरीज में शाकिब अल हसन नहीं खेल रहे हैं. 

बांग्लादेश की ओर से ए. हुसैन, नुरुल हसन, मेहदी हसन ही ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया और तब जाकर टीम 127 तक पहुंच पाई. बता दें कि पाकिस्तान को इस दौरे पर कुल 3 टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं.   

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement