PAK vs AUS: विरोधी भी हुए बाबर आजम के मुरीद, मार्नस लाबुशेन ने कहा, 'उनकी पारी से काफी सीखा'

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शतक जड़कर पाकिस्तान को जीत दिलाई.

Advertisement
BabaR Azam (Getty) BabaR Azam (Getty)

aajtak.in

  • लाहौर,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मुकाबले में बाबर का शतक
  • पाक ने 349 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इतिहास बनाया

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान ने 349 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इतिहास बनाया. इस जीत में पाकिस्तान के लिए अहम भूमिका कप्तान बाबर आजम और ओपनिंग बल्लेबाज इमाम उल हक ने निभाई. दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेलकर पाक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजय दिलाई. कप्तान बाबर आजम की मैच विनिंग पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भी उनके मुरीद हो गए हैं. पाकिस्तान ने वनडे इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. 

Advertisement

मार्नस भी हुए बाबर के मुरीद 

लाहौर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बाबर आजम ने 83 गेंदों में 114 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बाबर की इस पारी के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, 'मैनें उनकी पारी के हर एक मिनट का आनंद लिया, लेकिन यह आफसोस की बात है कि यह हमारे खिलाफ (बाबर की पारी) आई.' बाबर आजम ने 73 गेंदों में अपना शतक पूरी किया था. 

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने लाहौर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में 59 रनों की पारी खेली. लाबुशेन ने बाबर की पारी को लेकर कहा, 'वह बहुत अच्छी पारी थी मैं वापस बैठ गया और मैंने अपने खेल के लिए उस पारी से सीखने के लिए कुछ चीजें लीं.' कप्तान बाबर के अलावा पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इमाम उल हक ने भी शतक जड़ा. उन्होंने 97 गेंदों में 106 रन बनाए. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 349 रनों का लक्ष्य दिया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन मेक्डरमॉट ने शतक जड़ा. उन्होंनें 104 रन बनाए. पाकिस्तान के बल्लेबाज पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 314 रनों का लक्ष्य नहीं पार कर पाए थे. पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में कप्तान बाबर आजम और इमाम उल हक के बीच हुई 16 ओवरों में 111 रनों की साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement