T20 World Cup Super 8 Scenario: पाकिस्तान ही नहीं इंग्लैंड-न्यूजीलैंड की भी हालत खराब... टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा

T20 World Cup Super 8 scenario: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम की हालत खराब नजर आ रही है. पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के सामने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. आइए जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में क्वालिफाई करने का पूरा समीकरण...

Advertisement
पाकिस्तान क्रिकेट टीम. पाकिस्तान क्रिकेट टीम.

aajtak.in

  • न्यूयॉर्क,
  • 12 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

T20 World Cup Super 8 scenario: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम की हालत खराब नजर आ रही है. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवा दिए हैं. हालांकि उसने तीसरा मैच कनाडा के खिलाफ 7 विकेट से जीत लिया है.

इसके बावजूद पाकिस्तान के सामने सुपर-8 में क्वालिफाई करने की चुनौती है. मगर बता दें कि पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड के सामने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

Advertisement

12 जून को सुपर 8 के ल‍िए सबसे पहले क्वाल‍िफाई करने वाली टीम साउथ अफ्रीका बनी, तो दूसरी टीम ऑस्ट्रेल‍िया रही. भारत आज (12 जून) अगर अमेरिका को हरा देता है तो उसको भी सुपर 8 का ट‍िकट मिल जाएगा. 

पाकिस्तान के लिए सुपर-8 की मुश्किल चुनौती

पाकिस्तान को पहले मैच में अमेरिका (USA) ने सुपर ओवर में करारी शिकस्त दी. इसके बाद दूसरा मुकाबला भारत के खिलाफ 9 जून को हुआ, जिसमें पाकिस्तान टीम 120 रनों का टारगेट भी चेज नहीं कर सकी और 6 रनों से हार गई. हालांकि तीसरे मैच में कनाडा को हराकर उम्मीद कायम रखी है.

पाकिस्तान टीम को अब ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ 16 जून को होगा. पाकिस्तान को यह मैच हर हाल में जीतना होगा. यदि यह मुकाबला बारिश से धुलता है या अन्य किसी कारण से रद्द हो जाता है, तो पाकिस्तान का वर्ल्ड कप से पत्ता कट जाएगा. यानी पाकिस्तान टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगी.

Advertisement

साथ ही उम्मीद करनी होगी कि अमेरिका अपने आखिरी दोनों मैच गंवा दे. अगर वह एक भी मैच जीता या फिर कोई भी मैच बारिश से रद्द हुआ तो पाकिस्तान बाहर हो जाएगा. ऐसे में बाबर आजम की टीम को अपने मुकाबले जीतने के साथ ही अमेरिका की हार भी चाहिए होगी.

डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड भी बाहर होने की कगार पर

ग्रुप-बी में इंग्लैंड की हालत खराब है. उसका एक मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ बारिश से धुल गया, जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हरा दिया. अब उसे आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे. साथ ही चाहेगा कि स्कॉटलैंड ऑस्ट्रेलिया से हार जाए. लेकिन इसके अलावा भी मामला फंसा हुआ है.

स्कॉटलैंड का नेट रन रेट 2.164 है, जबकि इंग्लैंड का माइनस में -1.8 है. अगर स्कॉटलैंड 20 रन से ऑस्ट्रेलिया से हार जाता है तो इंग्लैंड को अपने दोनों मैच कम से कम 94 रन के संयुक्त अंतर से जीतने होंगे. इनमें से कोई भी चूक हुई तो डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड बाहर होगा.

कीवी टीम को विंडीज के खिलाफ हर हाल में जीतना होगा

इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ 84 रनों के अंतर से बड़ी हार मिली. ग्रुप सी में केन विलियमसन की कप्तानी वाली कीवी टीम -4.2 नेट रनरेट के साथ पांचवें नंबर पर है. अब न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच निर्णायक मैच होगा. इसमें जीतने वाली टीम आगे बढ़ेगी.

Advertisement

दूसरी ओर अफगान टीम लगातार दो मैच जीत चुकी है. उसे दोनों जीत एकतरफा अंदाज में मिली है. इससे उसकी नेट रन रेट 5.225 का है. ऐसे में सुपर-8 में क्वालिफाई के लिए अफगानिस्तान टीम का रास्ता आसान दिख रहा है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement