Babar Azam on Virat Kohli: भारतीय क्रिकेटर्स इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में व्यस्त हैं. इसके बाद भारतीय टीम को जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. वर्ल्ड कप में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में महामुकाबला होगा.
इस टक्कर से पहले ही भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है. पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने यह कुबूल कर लिया है कि उनकी टीम को सबसे ज्यादा विराट कोहली से डर लगता है, तभी तो उनके लिए खास रणनीति बना रहे हैं.
पाकिस्तान के सीमित ओवरों (वनडे, टी20) के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि विराट कोहली भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से हैं और अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उनके बल्ले पर अंकुश लगाने के लिए खास रणनीति जरूर बनाई जाएगी.
हम कोहली के खिलाफ खास रणनीति बनाएंगे
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि क्या वह शानदार फॉर्म में चल रहे कोहली के खिलाफ रणनीति बनाएंगे? इस पर बाबर ने कहा कि एक टीम के रूप में हम विरोधी टीमों के सभी बेस्ट खिलाड़ियों के खिलाफ रणनीति बनाते हैं. ऐसे में कोहली के खिलाफ भी प्लान तैयार होगा.
बाबर ने कहा, 'हम दूसरी टीमों के सभी 11 खिलाड़ियों के खिलाफ रणनीति बनाते हैं. हमें न्यूयॉर्क के हालात के बारे में ज्यादा पता नहीं है, लेकिन वह (कोहली) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है और हम उनके खिलाफ भी रणनीति बनाएंगे.'
यह भी पढ़ें: Uganda squad for T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में एक साथ खेलेंगे भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी, युगांडा टीम का ऐलान
अपने नए कोच की भी जमकर तारीफ की
उन्होंने उम्मीद जताई कि गैरी कर्स्टन को सफेद गेंद के प्रारूप का मुख्य कोच बनाये जाने से पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन ग्राफ ऊपर जाएगा. कर्स्टन को पिछले महीने दो साल के लिए पाकिस्तान का मुख्य कोच बनाया गया है. उनके कोच रहते भारत ने 2011 वनडे विश्व कप जीता था. वह 2008 से 2011 तक भारत के और 2011 से 2013 तक दक्षिण अफ्रीका के कोच रहे हैं.
बाबर ने कहा, 'वह काफी अनुभवी कोच हैं. उनकी मौजूदगी से हमें फायदा मिलेगा. वह विश्व कप की रणनीति बनाने में काफी रुचि ले रहे हैं और टीम प्रबंधन के साथ रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि टीम में कप्तानी को लेकर कोई मतभेद नहीं हैं और वह दूसरी बार कमान संभालकर रोमांचित हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने बतौर कप्तान पहले भी अपने खिलाड़ियों के दम पर कामयाबी पाई और इस बार भी यही सत्य है. अहम यह है कि बोर्ड पूरी तरह से हमारे साथ है.'
aajtak.in