टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है. बल्लेबाज शोएब मकसूद चोट के चलते टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. शोएब मकसूद को पीठ में तकलीफ थी, जिसके बाद उनका स्कैन करवाया गया था.
पाकिस्तान की टीम को ये झटका तब लगा है, जब बीते दिन ही PCB ने अपने स्क्वॉड में तीन बड़े बदलाव किए थे. शोएब मकसूद की जगह सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक की पाकिस्तान की टीम में वापसी हुई है.
क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, शोएब मकसूद को लाहौर में 6 अक्टूबर को एक मैच के दौरान चोट आई थी, जिसके बाद उनका टेस्ट करवाया गया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से अब शोएब मकसूद की जगह दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक को टीम में शामिल किया गया है. शोएब मलिक का ये छठा टी-20 वर्ल्ड कप होगा.
34 साल के शोएब मकसूद कुछ वक्त तक पाकिस्तान की टीम से बाहर रहे थे, लेकिन हाल ही में जब उनकी टीम की वापसी हुई तबसे वह बेहतर टच में नज़र आ रहे थे. पाकिस्तान की स्थानीय लीग में भी शोएब मकसूद का बल्ला जमकर चला था. शोएब ने टी-20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल मैसेज में साझा किया.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक
रिजर्व: खुशदिल शाह, शाहनवाज़ दहानी, उस्मान कादिर
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के मैच
• 24 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम भारत
• 26 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
• 29 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान
• 2 नवंबर, पाकिस्तान बनाम A2
• 7 नवंबर, पाकिस्तान बनाम B1
aajtak.in