पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर एक बार फिर भिड़ गए. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों को मैच रेफरी से वॉर्निंग भी मिल सकती है. PSL में पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच मुकाबले में दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ पुराना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आए.
दरअसल, क्वेटा के खिलाफ सोहेल तनवीर के आखिरी ओवर में 3 लगातार छक्के जड़े. तीसरे छक्के के बाद बेन कटिंग ने सोहेल तनवीर को डबल मिडिल फिंगर दिखाते नजर आए. जिसके बाद आखिरी ओवर में बेन कटिंग नसीम शाह की गेंदबाजी पर तनवीर को कैच थमाकर आउट हो गए...और तनवीर ने कैच पकड़ने के बाद एक बार फिर से बेन कटिंग की तरफ उंगली दिखाई. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच यह अदावत पुरानी है.
इसकी शुरुआत भी सोहेल तनवीर ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में की थी. 2018 में गयाना अमेजन वॉरियर्स की तरफ से खेलते हुए सोहेल तनवीर ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियटके खिलाफ मुकाबले में बेन कटिंग का विकेट लेने के बाद डबल मिडिल फिंगर का दिखाया था. इस वाकये का बदला लेने के लिए बेन कटिंग ने 4 साल का इंतजार किया. पेशावर की ओर से खेलते हुए कटिंग ने 14 गेंदों मे 34 रन बनाए, उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के जड़े.
पेशावर जाल्मी ने शोएब मलिक (58), हुसैन तलत (51) और बेन कटिंग की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत क्वेटा के खिलाफ 24 रनों से जीत दर्ज की. पेशावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 185 रन बनाए जिसके जवाब में 8 विकेट खोकर 161 रन ही बना पाई. विल स्मीड की 99 रनों की पारी के अलावा क्वेटा का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहा. पेशावर के लिए उस्मान कादिर ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट झटके.
aajtak.in