PAK vs NZ T20 Series: क्रिकेटर्स के लिए सुरक्षित नहीं है पाकिस्तान? न्यूजीलैंड के हेनरी निकोलस का बड़ा बयान

न्यूजीलैंड टीम पिछले 17 महीनों में तीसरी बार पाकिस्तानी दौरे पर पहुंची है. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला गुरुवार को रावलपिंडी में खेला जाएगा. पिछले दो दौरों पर न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर हेनरी निकोलस भी मौजूद रहे थे. उन्होंने पाकिस्तान में क्रिकेटर्स की सुरक्षा पर बड़ा बयान दिया है...

Advertisement
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम. (@TheRealPCB) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम. (@TheRealPCB)

aajtak.in

  • रावलपिंडी,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

Pakistan vs New Zealand T20 Series: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला गुरुवार (18 अप्रैल) को रावलपिंडी में खेला जाएगा. सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे.

2009 के आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में बड़ी मुश्किल से क्रिकेट के वापसी हुई है. 2021 में न्यूजीलैंड का दौरा तय हुआ था, लेकिन कीवी टीम बगैर कोई मैच खेले तुरंत देश वापस लौट आई थी. इसकी बड़ी वजह पाकिस्तान में सुरक्षा मामला था.

Advertisement

17 महीनों में यह न्यूजीलैंड का तीसरा पाकिस्तानी दौरा

मगर उसके बाद न्यूजीलैंड ने 2 बार पाकिस्तान का दौरा किया और दोनों बार सीरीज सफल रहीं. पिछले 17 महीनों में यह न्यूजीलैंड का तीसरा पाकिस्तानी दौरा है. इन दोनों दौरों पर न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर हेनरी निकोलस भी मौजूद रहे थे. उन्होंने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. मगर इस बार वो पाकिस्तान दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं हैं.

पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था भी बेस्ट लेवल की रही

इसी बीच हेनरी निकोलस ने टीओआई को इंटरव्यू दिया. इस दौरान पाकिस्तान में क्रिकेटर सुरक्षित हैं या नहीं? यह सवाल खासकर पूछा गया. इसके जवाब में हेनरी ने कहा कि जब भी वो पाकिस्तान दौरे पर गए हैं, तब वहां उन्हें खास सुरक्षा मिली है. वो पाकिस्तान में बेहद सुरक्षित महसूस करते हैं.

Advertisement

हेनरी ने कहा, 'ऐसा लगता है कि पिछले कुछ समय से हम पाकिस्तान में कुछ ज्यादा ही रहे हैं. खिलाड़ियों के नजरिये से देखा जाए तो हम वहां बेहद सुरक्षित महसूस करते हैं. जब हम पाकिस्तान दौरे पर गए, तो वहां हमारा बेहद शानदार अंदाज में ध्यान रखा गया. जब भी मैं वहां गया हूं तब मैंने बेहद सुरक्षित महसूस किया है. वहां सुरक्षा व्यवस्था भी बेस्ट लेवल की रही है.'

पाकिस्तान दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, विल ओ'रूर्के, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास आफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन आफरीदी, उसामा मीर, उस्मान खान , जमान खान. 

नॉन ट्रैवल‍िंग रिजर्व: हसीबुल्लाह खान, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement