IND vs SA: ओमिक्रॉन का खतरा! कुछ दिनों के लिए टल सकता है भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा, BCCI ने मांगा समय

भारत के इस दक्षिण अफ्रीकी दौरे में 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं. पहला टेस्ट 17 दिसंबर से जोहानिसबर्ग में खेला जाना है, बीसीसीआई के साथ-साथ मौजूदा हालात पर भारत सरकार भी नजर बनाए हुए है.

Advertisement
India vs South Africa (Getty) India vs South Africa (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST
  • दक्षिण अफ्रीका दौरा 1 हफ्ते के लिए टल सकता है
  • बोर्ड ने मांगा विचार करने का समय
  • 17 दिसंबर को खेला जाना है पहला टेस्ट

टीम इंडिया का इस महीने होने वाला दक्षिण अफ्रीका दौरा एक हफ्ते देरी से शुरू हो सकता है. कोविड-19 के नए वैरिएंट 'Omicron' की पहचान सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में ही हुई थी और कोविड-19 के केस इस देश में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. इसको नजर में रखते हुए BCCI ने इस दौरे पर विचार करने कि लिए थोड़ा समय मांगा है. भारतीय टीम अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है. मुंबई टेस्ट के खत्म होते ही भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका रवाना होना है.

Advertisement

बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि दोनों बोर्ड और सरकार की बातचीत जारी है और इस दौरे के एक हफ्ते से देरी से शुरू होने उम्मीद है. हालांकि बीसीसीआई ने इस दौरे को रद्द करने की संभावनाओं को नकार दिया था, पर 'omicron' को बढ़ते खतरे को देखते हुए अब बोर्ड भी अपने इस फैसले पर दोबारा विचार कर सकता है. 

बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि अभी जो स्थिति बनी हुई है, उसके मुताबिक दौरा होने की पूरी संभावना है. हमारे पास फैसला करने के लिए अब भी काफी समय है. 

इसके पहले दक्षिण अफ्रीकी सरकार में विदेश मंत्री ने भारतीय टीम को पूरी तरह से बायो सिक्योर सुरक्षित माहौल दिया जाएगा.अभी भारतीय A टीम दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को 9 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होना है. सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर से शुरू होना है. 

Advertisement

भारत के इस दक्षिण अफ्रीकी दौरे में 3 टेस्ट, 3 वनडे और  4 टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं. पहला टेस्ट 17 दिसंबर से जोहानिसबर्ग में खेला जाना है. बीसीसीआई के साथ-साथ मौजूदा हालात पर भारत सरकार भी नजर बनाए हुए है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले यह सीरीज काफी खास होगी. 1991 में क्रिकेट के मैदान पर दोबारा वापसी करने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम की वापसी के 30 साल पूरे होंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement